Thursday, 15 December 2016

रविंदर कौर गुजराल ने नुक्कड़ बैठकों में वार्ड निवासियों से की मुलाक़ात:सेक्टर 34 गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिरोपा किया भेंट

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 15th December:-
वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी रविंदर कौर गुजराल ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत सेक्टर आज 34 की मार्किट में दुकानों पर जा जाकर उनको अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की | इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को  रही समस्याओं को सुना और वायदा किया कि इन दिक्कतों को हलकरवाने के लिए हमेशा तैयार रहेंगी | इसके अतिरिक्त रविंदर कौर गुजराल ने सेक्टर34 के गुरद्वारे में जाकर माथा टेका और वाहेगुरु जी का आशीर्वाद लिया | इस मौके परगुरद्वारे की प्रबंधक कमेटी की ओर से रविंदर कौर गुजराल को सिरोपा भेंट किया गयाअपने चुनाव प्रचार के दौरान ही रविंदर कौर गुजराल ने अपने पति  एस गुजराल और समर्थकों के साथ शाम को सेक्टर 35 सी और डी में चुनाव प्रचार करते हुएनुक्कड़ सभाओंमाँ आयोजन कर लोगों से मुलाकात की और वार्ड के सम्बन्ध में  उनके विचार सुने उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा की पूर्व पार्षद इस वार्ड पर तीन दफा जीतकर नगर निगम पहुंची पर उन्होंने वार्ड के विकास की ओर कभी पूरी तरह से ध्यान ही नही दिया।वार्ड के कुछेक क्षेत्र ऐसे है जो की विकास की अभी भी बाट जोह रहे है | उन्होंने लोगों सेकहा की सैनिटेशन इस वार्ड की प्रमुख समस्या है ओर वो इस 
समस्या को हल करवाने को प्राथमिकता देंगी |


जतिंदर भाटिया ने सेक्टर 32 व 46 के रिहायशी इलाकों में डोर टू डोर जाकर लोगो से मांगे वोट

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 15th December:- चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों को लेकर वार्ड नम्बर 21 के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जतिंदर भाटिया को क्षेत्र के लोगो भरपूर समर्थन मिल रहा है I जतिंदर भाटिया ने आज अपने समर्थन में अपने वार्ड के सेक्टर 46  और 32  घर घर जाकर वोट मांगे | उनके वार्ड में जनसम्पर्क की नीति के ज़रिये लोगो से वोट मांगे I उन्होंने विकास कार्यों को लेकर सेक्टर की जनता से अपने समर्थन में वोट मांगे I उनके के साथ इस चुनाव प्रचार के दौरान जतिंदर भाटिया के साथ कई समर्थकों ने भी सेक्टर 32  में घर घर जा कर अपने प्रत्याशी जतिंदर भाटिया के समर्थन में वोट करने की अपील की I

आजाद प्रत्याशी ने शक्ति प्रदर्शन कर पॉलिटिकल पार्टियों को दिया ओपन चैलेंज

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 15th December:-नगर निगम चुनावों में आजाद प्रत्याशी पार्टियों के कैंडिडेट्स को कड़ी टक्कर दे रहे है। वार्ड नंबर-11 से आजाद मैदान में उतरे राजेश पासवान ने एक बड़ी सभा का आयोजन कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। उनकी इस सभा में सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
जनसभा के दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह नेता नहीं बल्कि समाज सेवी है और जनता के बीच में समाज की सेवा के लिए मैदान में उतरे है। इस दौरान उनके समर्थन में अविनास सिंह कॉलोनी के सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे और राजेश कुमार पासवान को भारी मतों से चुनावों में विजय बनाने की अपील की। इस दौरान लोगों का बड़ा हुजूम देखने को मिला।
राजेश कुमार ने नेताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जनता फ्ल्मिी कलाकारों और हीरों को शौक में देखने आती है। उनके समर्थन में आई इस जनता ने उन्हें पब्लिक का नायक बना दिया है। वह लगातार इलाके के विकास के लिए कार्य करते रहेगें। उन्होंने पहले इस इलाके में गरीब लड़कियों की शादी से लेकर अन्य कई समाजिक गतिविधियों को आयोजन किया है। जिसके चलते क्षेत्र की जनता उन्हें प्रेम करती है। जिसका सुबूत 18 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनावों में खुलकर सामने जाएगा।