By Tricitynews Reporter
Chandigarh
15th December:-
नगर निगम चुनावों में वार्ड नं 05 से बसपा उम्मीदवार प्रवेश देवी ने आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान मिल्क कॉलोनी, अमनकॉलोनी और चमन कॉलोनी में छोटी छोटी नुक्कड़ बैठकें कर चुनाव प्रचार किया | वार्ड में लोगों ने बताया कि धनास में जगह जगह स्ट्रीट लाइट टूटी पड़ी है | सड़कों मेंगड्ढे ही गड्ढे पड़े हुए हैं | प्रवेश देवी ने वार्ड की जनता को विश्वास दिलवाया कि वार्ड कि इन समस्याओं को हल करवाने के भरसक प्रयत्न करती रहेंगी | उन्होंने कहा कि वेइस चुनाव में जीतें या न जीतें लेकिन वार्ड के विकास हेतु पुरजोर कोशिश करती रहेंगी |
उन्होंने नुक्कड़ बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वार्ड में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है | वार्ड में पार्क तो हैं परन्तु इनकी हालत इतनी दयनीय हो रखी है किजैसे ये पार्क न होकर मलबा या गंदगी गिराने की जगह हो | चंडीगढ़ शहर के सेक्टरों को छोड़कर बाकि कॉलोनियों के वार्डों में विकास हुआ ही नही | सेक्टरों में तो ग्रीन बेल्ट,सुसज्जित पार्क उत्तम स्ट्रीट लाइटें और बच्चों के खेलने के अलग से ग्राउंड हैं | लेकिन उनके वार्ड 05 में न तो कोई बच्चों के खेलने के लिए ग्राउंड है न कोई ग्रीन बेल्ट |
भाजपा और कांग्रेस पार्टियों ने कई सालों से धनास में विकास के नाम पर सरकार को लूटा है और आम जनता को छला है | उन्होंने बताया कि वार्ड में पानी की किल्लत औरबिजली की समस्या कई वर्षों से चलती आ रही है | उन्होंने वार्ड के लोगों से अपील की कि इस बार स्थानीय बसपा नेता को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाये ताकि वहवार्ड में विकास करवा सके | उन्होंने जनता को बताया कि इस क्षेत्र में गंदगी का आलम बना रहता है | मैनहोलगटर भी अक्सर बंद ही रहते हैं | एक ओर तो सरकारस्वच्छ भारत का अभियान चला रही है लेकिन इस वार्ड में स्वच्छता का नामो निशान नही है | उन्होंने बताया कि इस वार्ड कि जनसँख्या बहुत ज्यादा है और सभी शिक्षित भी है | रोज़ाना कितने ही वाहन आते जाते है लेकिन इन टूटी सड़कों कि तरफ कोई ध्यान नहीदेता वार्ड कि तकरीबन सभी सड़के टूटी पड़ी हैं , जगह जगह सड़कों पर गड्ढे पड़े हुए हैं | उन्होंने इन बैठकों में आये लोगों और प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा किसड़कों कि रे-कारपेटिंग, पार्कों को सुसज्जित करना और इन पार्कों में खुले में जिम का प्रावधान करवाना, स्ट्रीट लाइटों को सुनिश्चित करवाना, वार्ड को गंदगी फ्री करवानाआदि विकास कार्य उनके लिए प्राथमिकता के तौर पर रहेंगे |
बसपा की ओर लड़ रही प्रवेश देवी ने अल सुबह 08 बजे से ही चुनाव प्रचार अभियान को तेज करते हुए नुक्कड़ बैठकों के ज़रिये बड़े सरलता के साथ वार्ड के विकास हेतुवोट डालने की अपील की।उन्होंने अपील की कि आने वाली 18 तारीख को चुनाव चिन्ह हाथी का बटन दबा कर बहुजन समाज पार्टी कोविजयी बनाएं | इस मौके पर उनके साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment