By Tricitynews
Chandigarh 28th
September:- अग्रवाल सभा
चंडीगढ़ द्वारा
हर वर्ष
की भांति
इस वर्ष
भी महाराज
अग्रसेन जी
की 5143 वीं
जयंती समारोह
को धूमधाम
और हर्षोल्लास
के साथ
मनाएगी। इसके
तहत रक्तदान
शिविर और
सांस्कृतिक कार्यक्रम
आयोजित किए
जाएंगे। ये
जानकारी अग्रवाल
सभा चंडीगढ़
के प्रधान
प्रेम चंद
गुप्ता और
कार्यवाहक प्रधान
नंदकिशोर गोयल
ने पत्रकार
वार्ता के
दौरान दी।
इस अवसर
पर सभा
के कार्यकारिणी
सदस्य डॉक्टर
शेखर सी
जिंदल सहित
अन्य मेंबर
भी मौजूद
थे।
अग्रवाल
सभा चंडीगढ़
के प्रधान
प्रेम चंद
गुप्ता और
कार्यवाहक प्रधान
नंदकिशोर गोयल
ने बताया
कि 29 सितम्बर
2019 को महाराज
अग्रसेन जयंती
का भव्य
समारोह अग्रसेन
भवन सेक्टर
30 में शाम
7.30 बजे से
सांस्कृतिक व
अन्य कार्यक्रमों
से सुसज्जित
होगा। समारोह
की शुरुआत
हवन के
साथ होगी।
उसके बाद
भवन प्रांगण
में एक
रक्तदान शिविर
का आयोजन
भी किया
जाएगा। साथ
ही सोलर
प्लांट और
कम्पोस्टिंग मशीन
का उदघाटन
हरियाणा सरकार
के राज्य
मंत्री ज्ञान
चंद गुप्ता
जी अपने
कर कमलों
से करेंगे।
सांय को
होने वाले
सांस्कृतिक एवं
सम्मान समारोह
के मुख्य
अतिथि पंजाब
सरकार के
लीगल रेमेम्बरन्स
और लॉ
सेक्रेटरी एस
के अग्रवाल
है।हरियाणा सरकार
के पूर्व
सचिव धर्मवीर
और हरियाणा
प्रदेश अखिल
भारतीय अग्रवाल
सम्मेलन के
अध्यक्ष कुलभूषण
अग्रवाल समारोह
के विशिष्ट
अतिथि होंगे।
समारोह की
अध्यक्षता प्रेम
चंद गुप्ता
करेंगे। उन्होंने
बताया कि
इस मौके
सम्मानित होने
वाले समाजसेवी
और उद्यमी
शीश पाल
मित्तल, श्रीमती
पुष्पलता गोयल,
सूरजभान बंसल,
रोशन लाल
गर्ग और
जगमोहन गर्ग
तथा मेधावी
स्टूडेंट्स मून
बंसल पल्लवी
बंसल, दिशांक
जिंदल, तेजस
मित्तल,ओजस
मित्तल, साहिल
जैन और
लक्षणया जिंदल
प्रमुख है।
समाज
के प्रति
किये जा
रहे सामाजिक
कार्यों की
जानकारी देते
हुए उन्होंने
बताया कि
अग्रवाल सभा
समाज भलाई
के लिए,
फ्री कंप्यूटर
शिक्षा, फ्री
सिलाई केंद्र,
गरीब कन्याओं
की शादी,
विधवा पेंशन,
प्राकृतिक आपदाओं
में वितीय
सहायता, जरूरतमंदों
को उच्च
शिक्षा के
लिए सहायता,
स्कूली बच्चों
को मुफ्त
गर्म कपड़े
व जूते
बांटना जरूरत
मन्द मरीजों
की सहायता
आदि कई
सालों से
कर रही
है।