By Tricitynews Reporter
Chandigarh, Dec.14, 2021:- वार्ड नंबर 11 से भारतीय जनता पार्टी के झुझारू और युवा उम्मीदवार अनूप गुप्ता चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में पूरी शिद्दत से जुट गए हैं। वार्ड के मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाने और उनका सहयोग, समर्थन व उनका आशीर्वाद प्राप्त करने में वो कोई कमी रहने दे रहे। अपने आज मंगलवार को चुनाव प्रचार अभियान में उन्होंने, उनकी टीम, उनके पारिवारिक सदस्यों और भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने वार्ड के लगभग सारे एरिया को कवर किया। अनूप गुप्ता ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत आज यहां सेक्टर 18 डी के रिहायशी एरिया में घर घर जाकर बजुर्गों का आशीर्वाद लेकर अपने समर्थन में वोट मांगे, वहीं उन्होंने इस क्षेत्र में रहने वाले मतदाताओं से भी एक युवा और सदैव उपलब्ध रहे वाले उम्मीदवार को चुनने की अपील की। इसी कड़ी में आज उन्होंने सेक्टर 19 सी सदर बाजार और पालिका बाजार में भी दुकान दुकान जाकर दुकानदारों से मुलाकात कर अपने समर्थन में मतदान की अपील की।
अनूप गुप्ता ने वार्ड निवासियों और दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि वो पूर्व पार्षद की लिगेसी को आगे लेकर जाएंगे और वार्ड में बचे हुए विकास कार्यों और मूलभूत सुविधाओं को पूरा कर शहर का नंबर 1 वार्ड का रुतबा दिलाएंगे।