Monday, 2 January 2017

Kukreja Religious Foundation” organizes “Mata Ki Chowki ” on 31st December

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 02nd January:- Ashwani Kukreja, founder of “Kukreja Religious Foundation”
on the eve of organized “Mata Ki Chowki ” programme in a big way in a ground in Sector 37B opposite, where families consisting of his relations, friends and well wishers participated, where these devotees performed Aradhna for Maha Mai Sheran Wali and sought her blessings for them and for their family members.
In this religious programme, Famous Singer Sandeep Seghal from Delhi and Raman Dewan. a singer  of religious channel Divya sung Bhajans and assured the devotees that cassette of present programme will be released by him in the Month of January, 2017. On this eve different religious jhankis were also displayed by noted artists of the Region. In the end of programme, Ma Ka Langar was enjoyed by devotees as Prashad.

एनडीपीएस एक्ट सख्त कानून जिसने लोगों को बना दिया है अपराधी:धर्मबीर गांधी

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 02nd January:- पंजाब फ्रंट के धर्मबीर गांधी ने अब एक बयान दिया है कि पंजाब में से नशा तब तक खत्म नहीं किया जा सकता। जब तक पंजाब में लोगों को अफीम, भुक्की जैसे नशे आसानी से नहीं मुहैया करवाये जाते। उन्होने कहा कि एनडीपीएस एक्ट सख्त कानून है जिसने लोगों को अपराधी बना दिया है और 30 प्रतिशत लोग अभी भी अपराधी बनाकर जेलों में रह रहे हैं। 
पंजाब फ्रंट ने अब तक अपने 26 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सोमवार को चंडीगढ़ स्थित प्रैस क्लब में पंजाब फ्रंट के धर्मबीर गांधी ने अपने 11 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। जिसमें उन्होने कहा कि उनका फ्रंट पंजाब से संबंधित मुद्दों पर ही चुनाव लड़ेगा, कि केजरीवाल और कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरह जुमलेबाजी और झूठे वायदे कर कर। 
धर्मबीर गांधी ने एक स्लोगन भी दिया है जिसमें उन्होने पंजाब में नशा कैसे खत्म होगा इस पर है। उन्होने एक बयान दिया कि पंजाब में रिवायती नशे अफीम, भुक्की जब तक नहीं खोले जाते, और लोगों को ये नशे आसानी से नहीं मुहैया करवाए जाते। तब तक पंजाब में नशा खत्म नहीं किया जा सकता। कोई भी पार्टी हो वह सिर्फ जुमलेबाजी और झूठे वायदे कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ नहीं। एनडीपीएस एक्ट सख्त है उसे खत्म किया जाना चाहिए। जिसने कई लोगों को अपराधी बना दिया है। और 30 प्रतिशत लोगों को अभी भी अपराधी बनाकर जेलों में डाल दिया है। जो कि गलत है।

नोटबंदी:लोगों को आ रही मुशकिलों को लेकर चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस और महिला कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 02nd January:- नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 दिन मांगें थे। लेकिन लोग अभी भी अपनी खुद की कमाई के रूपये नहीं निकाल पा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी से अब चंडीगढ़ कांग्रेस पार्टी ने पांच सवाल पूछे हैं कि इतने दिनों में सरकार ने कितने काला धन रखने वाले लोगों को पकड़ा, और जो लोग इस दौरान मरे। उन्हें कितना मुआवजा मिला ऐसे ही सवालों के जवाबों को लेकर चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस और महिला कांग्रेस अब प्रदर्शन करने जा रही है। 
चंडीगढ़ कांग्रेस पार्टी अब अलग अलग स्तर पर प्रदर्शन करने जा रही है। जिसमें यूथ कांग्रेस और महिला कांग्रेस नोटबंदी के बाद लोगों को रही मुशकिलों को लेकर सड़कों पर उतरेगी और प्रदर्शन करेगी। और उन सवालों के जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछेगी। कि नोटबंदी के लिए पीएम मोदी ने 50 दिन का समय मांगा था लेकिन अभी भी लोगों को राहत नहीं दी गई और लोग अभी भी अपनी खुद की कमाई के रूपये नहीं निकाल पा रहे। नोटबंदी जैसे फैसले से पहले सरकार ने मशवरा क्यों नहीं किया। जो लोग मरे क्या सरकार उनको मुआवजा देगी। और 25 लाख रूपये कितने लोगों के अकाउंट में आए। 
चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्य़क्ष प्रदीप छाबड़ा और यूथ कांग्रेस के प्रधान हरमेल केसरीने पीएम मोदी ने जनता बेवकूफ बनाया। और जितना भी काला धन पकड़ा गया। उसके बारे में सरकार अभी भी तक बता नहीं पाई। जिसके विरोध वह प्रदर्शन करेंगें।


ਅਜਮੇਰ ਸਿੰਘ ਲੱਖੋਵਾਲ ਅਤੇ ਟੀ.ਪੀ.ਐਸ ਸਿੱਧੂ ਨੇ ਡਾਇਰੀ ਅਤੇ ਕੈਲੰਡਰ ਕੀਤਾ ਜਾਰੀ

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 02nd January:- ਅਜਮੇਰ ਸਿੰਘ ਲੱਖੋਵਾਲ, ਚੇਅਰਮੈਨ ਪੰਜਾਬ ਮੰਡੀ ਬੋਰਡ ਵਲੋਂ ਅੱਜ ਇੱਥੇ  ਇੱਕ ਸਾਦੇ ਸਮਾਰੋਹ ਦੌਰਾਨ  ਨੈਸ਼ਨਲ ਕੌਸਲ ਆਫ ਸਟੇਟ ਐਗਰੀਕਲਚਰਲ ਮਾਰਕੀਟਿੰਗ ਬੋਰਡਜ਼ ( ਕੌਸਾਂਬ ) ਦੀ ਸਾਲ 2017 ਦੀ ਡਾਇਰੀ ਅਤੇ ਟੇਬਲ ਕੈਲੰਡਰ  ਰੀਲੀਜ਼ ਕੀਤਾ ਇੱਥੇ ਦੱਸਿਆ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਕਿ ਅਜਮੇਰ ਸਿੰਘ ਲੱਖੋਵਾਲ, ਪੰਜਾਬ ਮੰਡੀ ਬੋਰਡ ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਹੋਣ ਦੇ ਨਾਲ-ਨਾਲ ਨੈਸ਼ਨਲ ਕੌਸਲ ਆਫ ਸਟੇਟ ਐਗਰੀਕਲਚਰਲ ਮਾਰਕੀਟਿੰਗ ਬੋਰਡਜ਼  ( ਕੌਸਾਂਬ ) ਨਵੀਂ ਦਿੱਲੀ ਦੇ ਵੀ ਚੇਅਰਮੈਨ ਹਨ ਉਹਨਾਂ ਵਲੋਂ ਸ਼ਮਸ਼ੇਰ ਸਿੰਘ ਰੰਧਾਵਾ, ਮੈਨੇਜਿੰਗ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਕੌਸਾਂਬ ਦੀ ਪ੍ਰਸੰਸਾ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ  ਕਿ ਸ਼ਮਸ਼ੇਰ ਸਿੰਘ ਰੰਧਾਵਾ ਵਲੋਂ  ਭਾਰਤ ਦੇਸ਼ ਦੇ ਸਮੁੱਚੇ  ਮੰਡੀਕਰਣ ਬੋਰਡਾਂ ਦੇ ਪ੍ਰਬੰਧਕੀ ਢਾਂਚੇ ਅਤੇ ਮਿਤੀਆਂ/ਤਿਥੀਆਂ ਨੂੰ ਇੱਕ ਲੜੀ ਵਿੱਚ ਪਰੋ ਕੇ ਸ਼ਲਾਘਾ ਯੋਗ ਉਦਮ ਕੀਤਾ ਹੈ,ਜਿਸ ਨਾਲ ਵੱਖ- ਵੱਖ ਰਾਜਾਂ ਦੇ ਮੰਡੀਕਰਣ ਢਾਂਚੇ ਬਾਰੇ ਆਧੁਨਿਕ ਜਾਣਕਾਰੀ ਵੀ ਮਿਲ ਸਕੇਗੀ ਪੰਜਾਬ ਮੰਡੀ ਬੋਰਡ ਦੇ ਸਕੱਤਰ ਤੇਜਿੰਦਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ,ਆਈ. . ਐਸ., ਵਲੋਂ ਸ਼ਮਸ਼ੇਰ ਸਿੰਘ ਰੰਧਾਵਾ, ਐਮ.ਡੀ., ਕੌਸਾਂਬ ਦੇ  ਇਸ ਉਦਮ ਲਈ  ਸ਼ਲਾਘਾ ਕੀਤੀ ਅਜਮੇਰ ਸਿੰਘ ਲੱਖੋਵਾਲ, ਚੇਅਰਮੈਨ ਕੌਸਾਂਬ ਵਲੋਂ  ਪੂਰੇ ਦੇਸ਼ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਨਵੇਂ ਵਰ੍ਹੇ ਦੀਆਂ ਸ਼ੁਭ ਕਾਮਨਾਵਾਂ ਵੀ  ਦਿੱਤੀਆਂ ਇਸ ਮੌਕੇ ਬੋਰਡ ਦੇ ਹੋਰ ਵੀ ਉੱਚ ਅਧਿਕਾਰੀ ਹਾਜਰ  ਸਨ



Governor and Member of Parliament, Inaugurates “ANNAPURNA AKSHAYPATRA”

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 02nd January:- The Governor of  Punjab and Administrator, U.T., Chandigarh jointly with Member of Parliament, Kirron Kher inaugurated “ANNAPURNA AKSHAYPATRA” a project  initiated by Indian Red Cross Society, U.T. Branch, Chandigarh to provide affordable, hygienic and nutritious diet to the laborers, Industrial workers and all the needy in the city with active support of Health Department, Labour Department, Food & Supplies Department, Hindustan Petroleum Corporation Ltd., Indian Oil Corporation Ltd., Bharat Petroleum corporation Ltd., Sewa Bharti, Chandigarh., Panchkula Gaushala Trust, Panchkula and Market Committee, U.T. Chandigarh.
Under this project, a Kitchen Shed is erected at Karuna Sadan Building, Sector 11-B, Chandigarh with total initial cost of the project of Rs.70 Lac. The required infrastructure has been arranged through different philanthropists. The food will be prepared and packed in kitchen set up at Karuna Sadan Building, Sector 11, Chandigarh and daily distribution will be done at the following areas from 6 p.m to 9 p.m. The cost of Food Packet will be Rs.10/- each. 
·                    Sabji Mandi (Transport Area), Sector 26, Chandigarh.
·                    Labour Chowk, Manimajra, Chandigarh.
·                    Labour Chowk , (Near EWS Colony),Dhanas
·                    Labour Chowk, Ram Darbar, Chandigarh.
·                    Labour Colony No.4, Industrial Area, Phase 1, Chandigarh.  
The Governor of Punjab and Administrator, U.T., Chandigarh, V.P Singh Badnore appreciated the initiative taken by the Indian Red Cross Society, Chandigarh with active support of Chandigarh Administration and different philanthropists towards this noble cause for the welfarement of needy populace of the city. The Chief Guest also honoured all the donors for their active support in effective implementation of this Annapurna Akshayapatra Yojana.
Applauding the move of Indian Red Cross Society, Kirron Kher, Member of Parliament, U.T., Chandigarh decided to give five vans from the MPLAD fund which would help in serving more people of the city.

Governor and Kirron Kher Inaugurates Sports Stadium in Government Model High School -43

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 02nd January:- The Governor of Punjab and Administrator, U.T., Chandigarh, V.P Singh Badnore and Member of Parliament, U.T., Chandigarh, Kirron Kher inaugurated the Sports Stadium at Govt. School Sector-43, Chandigarh today.
To promote sports and fitness activities in the city, Chandigarh Administration has decided to provide better sports facilities in the city. One of the initiatives was taken by inaugurating the sports stadium at sector 43, Chandigarh today. The stadium has a multipurpose hall which consists of a swimming pool, Badminton Court, Gymnasium, Table Tennis Court, and Squash Court. The rough budget passed to build this fine stadium was RS. 8, 48, 74,000.