Wednesday, 10 April 2019

Azim Premji Foundation Invites Youths with a Passion for Social Change


By Tricitynews
Chandigarh 10th April:- Azim Premji Foundation has invited candidates to join the Foundation as Associates, School Teachers or Teacher Educators. Graduates or Postgraduates with good understanding of their subject and passion for school education, and a minimum 2 years teaching experience can apply as Teacher Educators, in the District Institutes of the Azim Premji Foundation. Candidates with experience in education NGOs may also apply. Applications are open till 12thApril, 2019 to apply online through www.azimpremjifoundation.org.
Foundation has established eight demonstration schools. These are located in Dhamtari (Chhattisgarh), Sirohi and Tonk (Rajasthan), Uttarkashi, Udham Singh Nagar (Uttarakhand) and Yadgir (Karnataka) and proposed schools are to be set up at Barmer (Rajasthan) and Kalaburagi (Karnataka). Here the opportunities exist to join as a school teacher and help students develop as sensitive and engaged citizens. Anyone with deep interest to work with children and having a graduate degree with a teaching degree can apply.
Opportunities also exist for fresh post graduates with fluency in local language. One year Associate Program enables them to get immersed in the realities of education in government schools in rural India and be prepared to work with teachers after one year of program. During this one year, Associates get into guided classroom teaching and develop understanding on nuances of teaching - learning processes and larger education system. Applications for associate’s role are open till 15th April. Students who passed out in 2018 or expected to complete post-graduation in 2019 are eligible to apply. Those who have already participated in this year’s on-campus process won’t be able to reappear. Minimum compensation for the above roles is Rs 29,000 per month.
Saurabh Chauhan, Leader – Field Recruitment, Azim Premji Foundation said that this is a long term career opportunity for the people who are looking for a fulfilling career. It is for those, who want to engage in the change making process on the ground and want to contribute to social change directly.


ठ मंदिर रामनवमी पर निकालेगा विशाल रथ यात्रा: वैष्णव समुदाय का अंतराष्ट्रीय सम्मलेन होगा आकर्षण का केंद्र


By Tricitynews
Chandigarh 10th April:- सेक्टर.20 स्थित गौड़ीय मठ में 49वें धर्म सम्मेलन एवं राम नवमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन 09 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलेगा जिसमें विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस बार महोत्सव की विशेषता वैष्णव समाज के 100 वर्ष पूर्ण होने पर देश विदेश से सैंकड़ो की संख्या में प्रतिनिधियों का मठ मंदिर में 16 अप्रैल को शामिल होना है।
इस अवसर पर अमेरिकाबर्मायुगांडा,चीन,रशियाब्राज़ील,जर्मनी और फ्रांस इत्यादि देशों के प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए उपस्थित होंगे। जिनमे मुख्यतः बेंजामिन सोलोचंद्रा बाली अरपेरोबल्सएना मैरा रेस्ट्रोपे दुरतेग्लोवन्ना रोसा त्रीवेल्लातोरफीक आर डी सूज़ा ,सूजी डा सिल्वा अमराललौरा सोफ़िया न्यूनज जेम्स है। ये मंदिर के इतिहास का स्वर्णिम दिवस होगा। मठ में भागवत कथाओं पर अधारित छोटे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारियां लगभग 2 माह से की जा रही है। रूबी गुप्तागीता,  रेनू मोहित अपनी कलानिर्देशन से बच्चों को दिनरात नाट्य रूप में प्रस्तुत के लिए तैयारी करवा रही हैं। समारोह के दौरान समाज के वरिष्ठ व्यक्ति जैसे 10 अप्रैल को चंडीगढ़ मेयर राजेश कालिया व मोहाली से जज गिरीश बंसल, 11 अप्रैल को चंडीगढ़ की सांसद श्रीमती किरण खेर ववरिष्ठ भाजपा नेता गिरधारी लाल जिंदल और स्थानीय पार्षद राजेश कुमार गुप्ता, 12 अप्रैल को पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल और पंचकूला के विधायकज्ञान चंद गुप्ता और 13 अप्रैल को चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन व नगर निगम के भाजपा पर्षद गुरप्रीत सिंह ढिल्लों तथा 14 अप्रैल को एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया सत्य पाल जैन व अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित किए गए है।
मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह धर्म सम्मेलन 1971 से आयोजित होता आ रहा है। 49वें धर्म सम्मेलन में कई राज्यों से संत महात्मा पधार रहेहैं। वहीं विदेश से आने वाले वैष्णव समाज के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की आमद को देखते हुए तैयारियां जोर शोर से चल रही है। ये मठ मंदिर के लिए सच मे हीऐतिहासिक पल होंगे।इस सम्मेलन का प्रारंभ मठ के बच्चों द्वारा धार्मिक कथाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल से15 अप्रैल तक प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक विषयों पर चर्चा का आयोजन किया जाएगा। 13 अप्रैल को 10 बजे से 2 बजे तक धार्मिक ड्राइंग कॉम्पिटीशन आयोजित होगाजिसमें सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र और अवार्ड दिए जाएंगे। समारोह के अंतिम दिन 15 अप्रैल को विशाल रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्री चैतन्य महाप्रभुए श्री राधामाधव व ठाकुर जी को सुशोभित किया जाएगा।


Usha Strengthens Air Cooler Portfolio: Launches New Range


By Tricitynews
Chandigarh 10th April:- Usha International, one of India’s leading consumer durables company, fortifies its home appliances product range with the launch of new air coolers that includes Buddy and the Striker range. The Usha Striker range comes in a tall design ensuring direct cooling at the seated level and Buddy comes with a light-weight foldable trolley with castor wheels for easy mobility besides providing cooling at the right height.
The new Striker range come equipped with larger water tanks of100liters and 70 liters capacity thereby addressing a major pain point of consumers in doing away with the need for refilling at night. The Usha Buddy comes with a 45 liters water tank. Intent on improving the quality of air in Indian homes, the Usha Striker range comes with features like honeycomb cooling pads for higher water absorption and an auto-fill tank that ensures ease of use. The range comes with a stronger air flow of 3685 m3/h to provide superior cooling in a natural way in addition to a premium design that ensures enhanced overall performance.\The Usha Striker air cooler range starts from INR 14990, while the Usha Buddy is priced at INR 8,990. These air coolers are available at all leading stores across India with a1-year onsite warranty. For more information please visit www.usha.com



DSCW 45 Holds Maat-Pita Santan Diwas


By Tricitynews
Chandigarh 10th April:- Dev Samaj College for Women Sec-45/B, Chandigarh held Maat-Pita Santan Diwas (Parents Day) function to acknowledge the selfless love which parents bestow on their children. The programme started with the auspicious lighting of the lamp followed by the college prayer. Several students including Shubhi, Asha and Ramanpreet expressed their gratitude towards their parents and their sentiments wrapped in emotional words not only captivated the audience but touched every heart. There was recitation of self-composed poems by Kavya, Shabana and Seerat to pay respect and homage to their parents. Deepika of BCA 2nd year acknowledged her parents’ support when she was extremely distressed due to her bad performance in the semester exam. A special garland ceremony was also held to honour the parents. The parents were elated and felt proud of their children. The function gave a platform to the students to acknowledge their parents’ efforts and there was an outburst of emotions at various moments.
Maat-Pita Santan Diwas holds  immense importance for Dev Samaj family. This unique ceremony is held every year to inculcate values and sense of respect and appreciation for parents.
The Chief Guest for the function, Dr Nandita Shukla Singh, Dean International Students, Panjab University, Chandigarh, was impressed to see that even in today’s world such valuable ethics are imparted in Dev Samaj institutions.
Nirmal Singh Dhillon Ji, Chairman, DSCW Managing Committee, highlighted the incidents from the life of Bhagwan Dev Atma, the founder of Dev Samaj, that inspires us to be ever grateful towards our parents. Dr Agnese Dhillon, Secretary, DSCW Managing committee, was also present.
Dr Jaspal Kaur, Principal of the college welcomed the Chief Guest and apprised the students of the value system incorporated in Dev Samaj family.


सी पी आई ( एम एल) रेड स्टार ने चंडीगढ़ से अपने उमीदवार की घोषणा की: चुनाव घोषणापत्र और पंजाब से एक उम्मीदवार की भी घोषणा


By Tricitynews
Chandigarh 10th April:-लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सी पी आई ( एम एल) रेड स्टार ने चंडीगढ़ और पंजाब में चुनाव लड़ने जा रही है।इसके लिए पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी ने इसमौके अपने घोषणा पत्र को भी रिलीज किया। सी पी आई ( एम एल) रेड स्टार की ओर से चंडीगढ़ के लिए यहाँ कामरेड लश्कर सिंह उमीदवार होंगे, वही पंजाब के जिला संगरूर से कामरेड जीत सिंह का नाम पार्टी उमीदवार केतौर पर अनाउंस किया है।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सी पी आई ( एम एल) रेड स्टार के सचिव कामरेड लश्कर सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव-2019 को देखते हुए चंडीगढ़ सहित पंजाब के संगरूरसे चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है। इसी के मद्देनजर आज पार्टी के घोषणा पत्र और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। चंडीगढ़ से यहाँ कामरेड लश्कर सिंह, तो वहीँ पंजाब के जिला संगरूर से कामरेड जीत सिंहचुनाव लड़ेंगे।
लश्कर सिंह ने बताया कि अगर देश की सता से भाजपा को परास्त करना है तो निश्चित रूप से जन विकल्प के लिए सभी दलों को एकजुट होना होगा। मोदी और भगवा ताकतों द्वारा चुनावों के ऐन पूर्व चालाकी से आतंकवाद-विरोधी युद्धोन्माद और पाकिस्तान के प्रति नफरत का माहौल पैदा किया गया है। हालांकि बॉर्डर पर तनाव काम हों चूका है, लेकिन कॉरपोरेट मीडिया जगत अब भी युद्धोन्माद को हवा दे रहा है। हाल ही में हुए विधानसभाचुनावों से पता चलता है कि नव उदारवादी मोदी राज के खिलाफ जन असंतोष बढ़ रहा है।विद्यार्थियों और नौजवानों के आंदोलन, मर्दवादी उत्पीड़न और लैंगिक असमानता के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश, पर्यावरण औरआवास स्थलों कि रक्षा के लिए संघर्ष इत्यादि धीरे धीरे गति पकड़ रहे है।  उन्होंने आगे कहा कि देश में फ़ैल रही आराजकता के साथ साथ बेरोजगारी और भ्रष्टाचार उनके मुख्य एजेंडों में शामिल है। उन्होंने बताया कि देश मेंइस समय मोदी राज नहीं,बल्कि फ़ासीजिम है। आर एस एस की बागडोर में देश की सरकार चल रही है । आज देश का हर नागरिक जानता है, देश को बी जे पी नहीं आर एस एस ऑपरेट कर रही है। अगर मोदी सरकार कहती हैकि जी एस टी और नोटबंदी वाकई में ऐतिहासिक फैसले थे, तो मोदी सरकार क्यों नहीं इन मुद्दों पर वोट मांगती। क्यों वो हिन्दुवाद और कांग्रेस के 70 साल के शासन को लेकर ही हमेशा भाषण देते रहेंगे और कांग्रेस को कोसतेरहेंगे। मोदी और उनके मंत्री अपने भाषणों में हमेशा यही कहते है कि मोदी के राज में देश का भरपूर विकास हुआ है।अगर ऐसा है तो क्यों नहीं वो अपने किये विकास के दम पर वोट मांगते।
लश्कर सिंह ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही भाजपा क्यों पाकिस्तान का मुद्दा उठाते है। ये भाजपा का चुनावी स्टंट है। उनके इस तरह के प्रोपेगंडा से माहौल बिगड़ रहा है। भाजपा जंग का माहौल पैदा कर राजनीति कर रहीहै।इस तरह से तैयार किये गए माहौल से पंजाब में स्थिति तनावपूर्ण होती जा रही है,इसमे आम जनता क्यों मरें । 1984 में हजारों सिखों का कत्लेआम हुआ, 2002 में हजारों मुसलमान का क़त्ल कर दिया गया। इस तरह सेआम इंसान ही मर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि 1984 और 2002 में हुए दंगे, दंगे नहीं थे बल्कि कत्ले आम था जोकि एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ था। कांग्रेस और भाजपा क्यों नहीं इनकी जिम्मेवारी अपने सिरपर लेती।  उन्होंने बताया कि उनके चुनाव घोषणा पत्र में अफस्पा AFSPA और  यू ए पी ए जैसे अहम मुद्दे को भी बेहद गंभीरता से उठाया गया है,ये सच में निंदा और चिंता का विषय है। इसमें पुलिस कि दखलंदाज़ी बंद की जानी चाहिए।