Tuesday, 4 February 2020

इंडियाज सुपर ड्रामेबाज़ के ऑडिशन आयोजित: विजेताओं को वेब सीरीज में मिलेगा मौका


By Tricitynews
Chandigarh, 04th Feb, 2020:- गर्वित फिल्म्स के बैनर तले "इंडिआज सुपर ड्रामेबाज़" के ऑडिशन आयोजित किये जा रहे है। फ्यूज़न एंटरटेनमेंट डांस एकडेमी में आयोजित इस ऑडिशन में मुंबई से कास्टिंग डायरेक्टर मनु गौतम, पंजाबी फिल्म अभिनेत्री वंदना चंदेल और फ्यूज़न एंटरटेनमेंट डांस एकडेमी के डायरेक्टर वी के शर्मा ने बतौर जज मौजूद थे।
ऑडिशन के बारे में जानकारी देते हुए कास्टिंग डायरेक्टर मनु गौतम ने बताया कि "इंडिआज सुपर ड्रामेबाज़" के लिए देश भर में ऑडिशन किये जा रहे है। इन ऑडिशन में प्रतिभागी को अपनी एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग या फिर किसी भी ने तरह की कला प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। अभी तक लखनऊ, अहमदाबाद, बैंगलोर और खरड़ के दो स्थानों पर ऑडिशन हो चुके है। इसके बाद चंडीगढ़, हरियाणा सहित उतर भारत के अन्य शहरों में ऑडिशन किये जायेंगे।इनमे से चयनित प्रतिभागियों को मुंबई में आयोजित होने वाले ग्रैंड फिनाले में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि ये ऑडिशन लगभग 06 महीने तक चलेंगे, लेकिन अगर उनके पास 20 स्कूलों में होने वाले ऑडिशन में से भी प्रतिभागी चुने जाते है, तो फिर उससे पहले ही ग्रैंड फिनाले का आयोजन कर दिया जायेगा। मनु गौतम ने बताया कि ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों को गर्वित फिल्मज के बैनर तले बनने वाली वेब सीरीज कि फिल्म "सफर" में काम करने का मौका मिलेगा।
वहीँ पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस वंदना चंदेल ने बताया कि इस शो "इंडिआज सुपर ड्रामेबाज़" के माध्यम से वो बच्चों में छुपी कला प्रतिभा को तलाश रहे है। उन्होंने अपने बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपना कैरियर एक ब्यूटी पैजेंट से शुरू किया था । जिसमे उन्होंने मिस परफेक्ट फिगर का खिताब जीता था। उसके बाद उन्हें एक्टर सिंगर रोशन प्रिंस के साथ म्यूजिक वीडिओज़ में काम करने का मौका मिला।यहाँ से उन्हें 02 पंजाबी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उन्होंने इस मौके अपने आने वाले अन्य फ़िल्मी प्रोजेक्ट्स के बारे में जिक्र किया।
फ्यूज़न एंटरटेनमेंट डांस एकडेमी के डायरेक्टर बी के शर्मा उर्फ़ बल्ली ने ऑडिशन्ज के बारे में अपने विचार पेश किये।

Yamaha Introduces Street Fighter FZ 25 in BS VI


By Tricitynews
New Delhi, 04th Feb, 2020:- India Yamaha Motor Pvt Ltd. as a part of its electrifying brand campaign “The Call of the Blue” has introduced the BS VI compliant FZ 25 along with unveiling the all new FZS 25 on Tuesday.
The BS VI model of FZ 25 will have a 249-cc Air Cooled, SOHC, 4 Stroke, Single-cylinder Engine on a lightweight frame (153 kgs) and dual channel ABS. With a maximum horse power of 20.8 PS at 8000 r/min and a maximum torque of 20.1 Nm at 6000 r/min, the feature loaded new FZ 25 gets attractive new features like “Multi-Function Negative LCD Instrument Cluster”, “LED Day Time Running Lamp”, “Class D Bi Functional LED Headlight”, “Under cowling” and “Side Stand with Engine Cut-off Switch” in attractive color schemes.
All such equipment along with the upright street fighter riding position and a powerful and masculine design style sets the macho adventurer FZ 25 in BS VI to carve an adventurous experience out of Yamaha’s excitement, style and sport. The BS VI FZ 25 will be available in India from April 2020. The details of the all new FZS 25 will be announced later this year.
Motofumi Shitara, Chairman, Yamaha Motor India group of companies said that while the new FZ 25 will command street adventure with a new heart revving experience, the company’s objective to set the global racing excitement into Indian roads will close into a proportionate wholeness. In future, the company will look forward to bring more excitement on board as a part of its brand commitment in India.

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन चंडीगढ़ ने आयोजित किया जन जागरण अभियान


By Tricitynews
Chandigarh, 04th Feb, 2020:- राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन चंडीगढ़ ने प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पुनिया एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जन जागृति अभियान का आयोजन किया।  इस अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन चंडीगढ़ के प्रदेश पदाधिकारियों ने घर घर जाकर और भिन्न भिन्न जगहों पर सभाओं का आयोजन किया,इन सभाओं एवं घर घर जाकर संगठन के पदाधिकारियों ने लोगों को नागरिक संशोधन बिल की वास्तविकता से अवगत कराया और लोगों में इस कानून को लेकर उतपन्न शंकाओं को दूर किया।
संगठन के पदाधिकारियों ने लोगों को नागरिक्र संशोधन कानून को लेकर किसी भी प्रकार से भ्रमित होने की प्रार्थना की। इसअवसर पर उन्होंने स्थानीय जनों से यूँ ही एकजुट होकर, समभाव से रहने का आग्रह किया और देशविरोधी ताकतों का एकजुट होकर मुकाबला करने को कहा।संगठन के उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित स्थानीय लोगों ने एक आवाज़ में नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश पदाधिकारी वरिष्ठ् उपाध्यक्षश्रीमती बिमला धवन, सचिवः गीता नाईक,कुसुम एवं संगठन के अन्य सदस्य  सुमन, सरोज,अनिता ,प्रिया, यचीका,आदि अभियान को सफल बनाने में अपना हरसंभव योगदान दिया

Punjab Kesri organises Chess Championship


By Tricitynews
Chandigarh, 04th Feb, 2020:- Punjab Kesri Centre for Chess Excellence organised the 18th Chess Championship in Ambala. Over 272 children from all over Haryana participated in the one day Championship which was organised at Cecil Convent School Ambala Cantt. The tournament was organised with the permission of the Haryana Chess Association.
The tournament was attended by children from Under 7, Under 9, Under 11, Under 13, Under 15 and Open categories. While venue partner was Cecil Convent School, the sponsors included Saraswati Mission School, Ambala Haveli, Sanjeevani Hospital, Samrithi, American Hospital, Happy Child College of Nursing Sonipat, Greek House and Western Overseas Study Abroad Private Limited.
Punjab Kesri has successfully organised 17 such championships already. Started in 2017, the first tournament was held in Jalandhar with 50 children. The championship has been successfully organised in Jalandhar and Ludhiana with over 5000 children having participated over the years.
Winners:
Under 7 Boys: First Maidansh Goyal, Second- Vihaan Sharma, Third - Siraj Singh
Under-7 Girls: First- Ishi Singla, Second- Yashvi
Under-9 boys: First Aamya Gupta, Second- Aryveer Singh, Third - Naman
Under-9 Girls: First Aakrishti, Second- Gatima
Under 11 Boys: First Dynasty, Second Manraj Singh, Third LAkshya Kumar
Under 11 girls: First Tamanna, Second Evelyn Kaur, Third Akshita
Under 13 Boys: First Kartavya Aggarwal, Second Chinmay, Third Ansh Arora
Under 13 Girls: First Vrinda Aggarwal, Second Rhea
Under 15 Boys: First Shrestha Sharma, Second Akshiv Gupta, Third Vaibhav Mittal
Under 15 girls: First Kushaldeep Kaur, Second Divya, Third Paushali
Open boys: Overall Aditya Sharma; First Amit Kumar Sharma, Second Abhiwansh, Third Sanjay Kumar Rana
Open girls: First Awakened, second Priya, Third Rimpi Devi