Friday, 16 December 2016

कांग्रेस ही चंडीगढ़ का सही मायनों में विकास करवा सकती है:पवन बंसल रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन रविंद्र कौर गुजराल को सहयोग और का समर्थन किया वादा

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 16th December;- वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रविंदर कौर गुजराल ने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान को गर्माते हुए  सेक्टर 34 के रिहायशी इलाके में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया | जनसभा में पूर्व सांसद एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल शिरकत कर रविंदर कौर गुजराल के चुनाव प्रचार मज़बूत बना दिया है | जिस में कई रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन ने सहयोग दिया और रविंदर कौर गुजराल का समर्थन किया |
पूर्व केंद्रीय रेलमंत्री पवन कुमार बंसल का कहना है कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जोकि शहर में विकास कार्य करवा सकती है, और उसने अपने कार्यकाल में मूंह बोलते कार्य करवाये भी हैं। दूसरी ओर भाजपा के नेता झूठे वायदे करने और झूठ बोलने में पूरी तरह से माहिर है। उसका विकास की ओर कोई ध्यान नहीं है। यही नहीं उसे एक काम और भी बाखूबी आता है और उसने यह काम पिछले एक साल के अपने नगर निगम के कार्यकाल के दौरान किया भी है। उन्होंने कहा कि हर मामले में राजनीति करने वाली भाजपा ने कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान करवाये गये कार्यों को अपना नाम देते समय उसकी तारीख तक याद नहीं रखी। पार्कों में रखे बैंचों पर पेंट बु्रश मारकर उसे अपना नाम दे दिया कि यह हमने लगवाये हैं। इसी लिए लोग अब उन पर हंसते हैं। 
पवन कुमार बंसल आज वार्ड नंबर 15 के सेक्टर 34 में पार्टी उम्मीदवार रविंद्र कौर गुजराल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा में आये लोगों के हजूम को संबांधित करते हुए श्री बंसल ने कहा कि कांग्रेस ने बिना किसी भेदभाव के शहर,कालोनियों गांवों में समान रुप से विकास करवाया है और आगे के लिए भी पार्टी की यही सोच है कि सबको साथ लेकर सबका एक सामान विकास किया जाए। यह बात आज कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणापत्र में भी कही है। पवन कुमार बंसल ने कहा कि कांग्रेस की सोच उसका लक्ष्य तय है कि उसे क्या करना है जबकि भाजपा एक दिशाहीन नेतृत्व में दिशाहीन पार्टी की तरह शहर में काम कर रही है। ऊपर से यह पार्टी अहंकार से बाहर ही नहीं निकल पा रही।
रविंदर कौर गुजराल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की सेक्टर 34 में पूर्व पार्षद ने विकास के नाम पर जनता और सरकार को लूटा है | उन्होंने आम जनता से वादा किया कि विजयी होने के बाद सैनिटेशन और साफ सफाई के साथ साथ पार्कों में लाइट के काम को प्राथमिकता दी जाएगी |  सेक्टर 44 -सी रेजिडेंस एसोसिएशन के रमेश गुप्ता के अनुसार सेक्टर में जगह जगह कूड़ों के ढेर लगे हुए हैं और गंदगी का आलम बना हुआ है | उन्होंने वार्ड वासियों से अपील की कि 4  बार आकली पार्टी के प्रत्याशी को अपनी वोट दे कर जिताया है इस बार हम रविंदर कौर गुजराल को जीता कर वार्ड विकास की उम्मीद करते हैं |
रविंदर कौर गुजराल ने जनसभा में आयी जनता का धन्यवाद् करते हुए कहा कि इतनी सर्दी के बावजूद सुबह उठ कर घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात से पार्टी पक्ष में वोट मांगे हैं |




No comments: