By Tricitynews Reporter
Chandigarh 14th December:- कुछ महिने पहले पंजाब के राजनीतिक गलीयारे में अपना नाम लिखाने वाली साड़ी सोच पार्टी जल्द ही बड़े ऐलान करने जा रही है ,जिसकी जानकारी आज पार्टी के प्रधान अमरीक सिंह ने प्रेस रिलीज़ जारी कर मीडिया से साँझा की |
पंजाब में ज्यो ज्यो चुनावो को समय नजदीक आ रहा है पार्टियो मे नये नए चेहरे हर पार्टी मे देखने को आ रहे है ठीक इसी बात की और इशारा करते हुए पार्टी के प्रधान अमरीक सिंह ने बताया के उनकी पार्टी साड़ी सोच के साथ भी पंजाब के राजनिति मे ऊचा रसूख रखने वाले लोग उनसे जुड़ने वाले है जिसकी पक्के तोर पर सभी तेयारी चल रही जिसकी घोषणा जल्दी ही प्रेस कांफ्रेंस कर के की जाएगी |उनहोंने बताया की उनकी पार्टी के साथ पक्ष और विपक्ष के बड़े नेताओ ने पार्टी की सोच को देखते हुए उनसे जुड़ कर पंजाब के सेवा करने का वादा किया है |इसके साथ साथ पार्टी पूरी तेयारी के साथ सभी 117 सीटों पर भी चुनाव लड़ेगी उन्होंने साथ ही कहा की उनकी पार्टी पंजाब मे नए चेहरों को मोका देना चाहते और जो भी उनकी पार्टी मे आना चाहता है उनका वे स्वागत करते पार्टी में उनका हर प्रकार से सम्मान किया जाएगा |उनकी पार्टी मे किसी भी प्रकार की कोई भी भ्रष्टाचार नही है जो भी चाहे वो सीधे तोर पर पार्टी के प्रधान दे सीधा संपर्क कर सकते है
No comments:
Post a Comment