Monday 8 February 2021

अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी सेवा संघ ने की "स्वामी रामानंद मेमोरियल अवार्ड" की घोषणा: चंडीगढ़ में इस साल समागम के दौरान दिया जायेगा अवार्ड

Tricitynews Reporter

Chandigarh Feb. 08, 2021:- वैष्णव बैरागी सम्प्रदाय के जनक स्वामी रामानंद जी की 721वीं जयंती पर भारत में रहते बैरागी वैष्णव सम्प्रदाय की किसी एक विशेष शख्सियत को "स्वामी रामानंद मेमोरियल अवार्ड" से सम्मानित किया जायेगा।  अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी सेवा संघ की तरफ से यह समागम चंडीगढ़ में फरवरी 2021 की आखिरी सप्ताह या फिर मार्च महीने की पहले सप्ताह में किया जायेगा। जिसकी तैयारी और सफल आयोजन की लिए एक 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जा चूका है वहीँ "स्वामी रामानंद मेमोरियल अवार्ड" के लिए किसी शख्सियत  के चयन के लिए भी एक 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह जानकारी आज चंडीगढ़ में आयोजित मीटिंग के बाद युवा प्रदेश प्रधान, मनोज लाकड़ा स्वामी और बैरागी महा मंडल पंजाब के प्रधान बावा रविंदर नंदी ने दी। मीटिंग की अध्यक्षता कुल हिन्द बैरागी वैष्णव महा मंडल के प्रधान और पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा ने की।

मीटिंग में बोलते हुए कृष्ण कुमार बावा ने कहा कि इस समागम की प्रबंधकीय कमेटी में डा. राज वैष्णव, मनोज स्वामी, बावा रविंदर नंदी, बलदेव बावा, एडवोकेट सुरेंद्र बैरागी, रविंद्र वैष्णव डेराबस्सी, सुरजीत बावा जीरकपुर, शिव कुमार पंवार, एडवोकेट सुनिल तंवर, प्रमोद बावा, कर्ण सिंह बैरागी, प्रदीप बावा और एडवोकेट बूटा सिंह बैरागी को शामिल किया गया है। 

अवार्ड चयन कमेटी में मनोहर बैरागी मध्य प्रदेश, डॉ. राज वैष्णव हरियाणा, बावा रविंदर नंदी पंजाब, सुनील स्वामी दिल्लीदीन दयाल वैष्णव गुजरात, अजीत बावा जम्मूमहेश वैष्णव राजस्थान, गजेंद्र अग्रावत महाराष्ट्र

मणि वैष्णव छतीसगढ़नन्द किशोर स्वामी सिक्किम, यमुना प्रसाद पेशवा राजस्थानयू के स्वामी उत्तर प्रदेश, मनोहर रामवत तेलंगाना और सुरेश वैष्णव कर्णाटक को शामिल किया गया है।

मीटिंग में इस अवसर पर एडवोकेट सुरेंद्र बैरागी, एडवोकेट सुनील तंवर, प्रमोद बावा, प्रदीप बावा, चरणजीत बावा अलीपुर, सुरजीत बावा जीरकपुरगगन बावा लुधियाना और बलदेव बावा भी मौजूद थे।

 

No comments: