By Tricitynews
Chandigarh 05th Mar, 2019:- आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष
नवीन जयहिन्द ने चंडीगढ़ से जारी एक बयान में भाजपा के नेताओं द्वारा सेना की वर्दी
में गाने, रैलियों व पोस्टरबाजी का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि भारतीय सेना पर पुरे
देश को गर्व है और सेना के साथ खड़ा है| लेकिन भाजपा जिस तरह से सेना के जवानों की शहादत
पर राजनीति कर रही है इससे निंदनीय कुछ नहीं है | फ़ौज की वर्दी पहन कर भाजपा ने सेना
का अपमान किया है | भाजपा वाले गीदड़ है इनपर गीदड़ों पर फ़ौज की वर्दी अच्छी नहीं लगती
| जिस तरह से भाजपा वाले शहीदों के नाम पर रैलियां कर रहे है, गाने गा रहे है, पोस्टरबाजी
कर रहे है वो न सिर्फ निंदनीय है बल्कि शर्मनाक है |इसके लिए देश कभी माफ़ नहीं करेगा
|
नवीन जयहिन्द ने भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए
कहा कि हमारे जवान शहीद हुए है, सरकार को उनके
परिवार–बच्चों के लिए
कुछ करना चाहिए| शहीदों के परिवार को 1 करोड़
की मदद दे सरकार, न कि उनकी शहादत पर राजनीति करें | आज जब उनके परिवार को सरकार की
मदद की जरूरत है तो ये बाइक रैलियां कर रहे है, गाने गा रहे है | जब देश बोर्डर पर जाने की तैयारी में था, तब भाजपा
वाले बूथ पर जा रहे है | भाजपा को चुनाव से मतलब है इनके खुद के पूर्व मंत्री ने भी
ये साफ़ कर दिया कि जवानों की शहादत के बाद भाजपा की सीटें बढ़ेगी | जनता के दुःख–दर्द से मोदी
सरकार को कोई मतलब नहीं है |
No comments:
Post a Comment