By Tricitynews Reporter
Chandigarh 12th
December:- चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों को लेकर वार्ड नम्बर 21 के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जतिंदर भाटिया को क्षेत्र के लोगो से खास समर्थन मिल रहा है I जतिंदर भाटिया ने आज अपने समर्थन में अपने वार्ड के सेक्टर 46 में जनसम्पर्क चलाकर लोगो से वोट मांगे I उन्होंने अपने बतौर काउंसलर पिछले कार्यों को लेकर सेक्टर की जनता से अपने समर्थन में वोट मांगे I उनके के साथ इस चुनाव प्रचार के दौरान जतिंदर भाटिया की पत्नी नीलम भाटिया ने भी अपनी सहेलियों के साथ सेक्टर 32 में घर घर जा कर अपने पति जतिंदर भाटिया के समर्थन में वोट करने की अपील की I
No comments:
Post a Comment