By Tricitynews Reporter
Chandigarh 12th
December:- वार्ड नंबर 05 से बसपा उम्मीदवार प्रवेश देवी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत धनास में अपने चुनाव कार्यालय की शुरुआत की। ऑफिस का शुभारम्भ बहुजन समाज पार्टी के चंडीगढ़ प्रभारी डॉ.मेघराज, प्रकाश भारती, डॉ. रामगोपाल जाटव ने किया।
बसपा उम्मीदवार प्रवेश देवी अपने समर्थको के साथ आज चुनाव प्रचार के दौरान मिल्क कॉलोनी धनास और हाउसिंग बोर्ड गुरुद्वारा में जाकर माथा टेक कर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया और अपना चुनाव प्रचार आरम्भ किया। उन्होंने वार्ड की अम्बेदकर कॉलोनी और सेक्टर 25 की कॉलोनी में घर घर जाकर लोगो से मुलाक़ात कर अपने पक्ष में वोट मांगे। उन्होंने लोगो से मुलाक़ात के दौरान वार्ड में साफ़ सफाई व्यवस्था और मुलभुत सुविधायों को पूरी तरह से उपलब्ध करवाने का वादा किया । इस अवसर पर उनके साथ उनकी सचिव सितारा देवी, वेदपाल बैरागी, डी डी हंस, जमालुद्दीन, अजमेर कुमार और सुदेश कुमार सहित सुखदेव सिंह भी मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment