By Tricitynews Reporter
Chandigarh 12th
December:- नगर निगम के 18 दिसंबर को होने
वाले चुनावों को लेकर वार्ड नम्बर 14 से बतौर आज़ाद उम्मीदवार चुनाव लड़े रहे भारत भूषण
कपिला ने अपने चुनाव प्रचार में तेजी लेट हुए आज वार्ड के अधीन आते केशोराम कॉलोनी
तथा मेन बाजार में डोर टू डोर अभियान चला कर वोटरों से संपर्क साधा और अपने समर्थन
में वोट डालने की अपील की I इस दौरान यह भी चर्चा रही है कि सेक्टर 45 की विभिन रेजिडेंट
वेलफेयर असोसिएशन भारत भूषण कपिला को अपना पूरा समर्थन देने को लेकर मन बना रही है
I जिसकी घोषणा एक दो दिन में की जा सकती है I
उधर भारत भूषण कपिला ने वार्ड वासियों को विकास
कार्यों के नाम पर स्थानक वासियों से वोट मांगते हुए उन्हें वोट करने और 18 दिसंबर को चुनाव के दौरान उनके चुनाव निशान
टोर्च पर मुहर लगा कर विजयी बनाने की अपील की I आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान भारत
भूषण कपिला ने अपने संकड़े समर्थकों सहित सेक्टर 45 डी, बुड़ैल के केशो राम कम्प्लेक्स
में अपना चुनाव प्रचार अभियान चलाया I
No comments:
Post a Comment