Saturday, 2 June 2018

भारतीय जनता पार्टी मंडल नंबर 5 ने धनास में निशुल्क नेत्र चेकअप कैंप लगाया


By Tricitynews
Chandigarh 02nd June:- भारतीय जनता पार्टी मंडल नंबर 5 द्वारा धनास में निशुल्क नेत्र चेकअप कैंप लगाया गया जिस में मुख्य रुप से चंडीगढ़ के महापौर देवेश मोदगिल जी, जिला नंबर 2 के अध्यक्ष एवं पार्षद रवि कांत शर्मा, सारंगपुर थाना के SHO राम रतन,धनास गांव के सरपंच कुलजीत संधू विशेष रुप से उपस्थित रहे
मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के मंडल नंबर 5 की पूरी टीम के सहयोग से धनास में निशुल्क नेत्र कैंप लगाया गया शेल्बी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मोहाली कि डॉक्टर भावलीन कौर तथा उनकी टीम  (कार्निया एवं  कैटरेक्ट सर्जन) कैंप में मरीजों की जांच करने के लिए आई थी जिसमें तकरीबन 130 मरीजों के नेत्रों की निशुल्क जांच की गई कुछ मरीजों में मोतियाबिंद व अन्य तरह की आंखों की परेशानी पायी गयी जिसके ऑपरेशन के लिए उन्हें मोहाली स्थित शेल्बी हॉस्पिटल में बहुत ही कम रेट पर ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गयी कैंप में बहुत से लोगो को बाजार से बहुत ही कम कीमत पर चश्मे भी दिए गए  महापौर श्री देवेश मोदगिल जी एवं पार्षद रवि कांत शर्मा जी ने सराहना करते हुए कहा की समाज में इस प्रकार के कार्यो की बहुत जरूरत रहती है जिस से गरीबो को बहुत फायदा मिलता है कैंप में मंडल टीम से रोहित शर्मा ,नजमा खान,सुरजीत राणा,योगेश कुमार ,गिरीश बिंजोला ,विजय अग्रवाल ,नरेंदर चौधरी,राम राज तिवारी ,करमजीत ,अजय पांडेय   ,पंचायत समिति के मेंबर भजन सिंह रहे 

No comments: