Monday, 14 November 2016

Jan Sahyog Residents Welfare Association Donates Ambulance

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 14th November:- जनसहयोग रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32 सी के द्वारा समाजसेवा के लिए एक एंबुलेंस का उद्घाटन चंडीगढ़ के मेयर अरुण सूद जी से करवाया गया
इस मौके पर जनसहयोग रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन दीपक शर्मा, सीनियर वाइस प्रधान दीपक वालिया/लक्की ,वॉइस प्रधान सुजीत सिंह/ विकी ,प्रेस सचिव गजेंद्र कुमार, ऑर्गेनाइज सचिव विजय शर्मा सदस्य सनी ,संजू, रतन ,अमित कुमार और काफी संख्या में कॉलोनी के लोग उपस्थित थे।
जनसहयोग रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन दीपक शर्मा ने बताया कि वेलफेयर एंबुलेंस द्वारा सेक्टर 32 सी के निवासियों को इमरजेंसी की स्थिति में फ्री सहायता प्रधान की जाएगी, यदि किसी निवासी को  इमरजेंसी की  हालत में चंडीगढ़ के  किसी भी हस्पताल तक ले जाना के लिए एंबुलेंस के द्वारा फ्री में सेवाएं दी जाएंगे आगे चल कर भी संस्था इस तरह के समाज सेवा के काम करती रहेगी

No comments: