Sunday, 10 November 2019

होम्योपैथी के छात्र और छात्राओं के लिए होमियो ब्लिस्स २०१९ क्विज प्रतियोगिता 17 नवंबर को लुधियाना में


By Tricitynews
Chandigarh 10th November:- हम सब ने कई प्रकार प्रकार की प्रतियोगिताओं के बारे में सुना है, आजकल विशेष रूप से कौन बनेगा करोड़पति के चलते प्रश्न उत्तर की कई प्रतियोगिताएं सामने आती रहती हैं। लेकिन इस बार लीक से जरा हट के एक्सेल एकेडमी ऑफ़ होम्योपैथी के संचालक डॉक्टर अनू कांत गोयल होम्योपैथी के युवा छात्र और छात्राओं के लिए शानदार और बेमिसाल प्रतियोगिता लेकर उपस्थित हुए है। जिसका आयोजन लुधियाना में 17 नवंबर को होमियो ब्लिस्स 2019 के नाम से किया जाएगा। उत्तरी भारत की लगभग आठ अलग-अलग कॉलेजों की टीमों ने इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद जताई  है।
इस प्रतियोगिता को लेकर कॉलेज प्रबंधकों और बच्चों ने उत्साह दिखाया है। उन्होंने इस बाबत खुलासा किया कि प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य युवा छात्र छात्राओं का ज्ञान वर्धन करना ही नहीं अपितु होम्योपैथी का प्रचार-प्रसार भी करना है। ताकि लोगों को होम्योपैथी से होने वाले फायदों के बारे में जागरूक किया जा सके और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जा सके। साथ ही उन्होंने बताया यह प्रति वर्ष नवंबर की तीसरे रविवार को आयोजित किया जाएगा।

No comments: