Thursday, 1 April 2021

लिपि परिदा ने “अमृत डिजिटल मैमोग्राफी मोबाइल बस" को किया लांच

 

By Tricitynews

Chandigarh April 01, 2021:- "अमृत कैंसर फाउंडेशन" और "अलेजर्स मेडिकल सिस्टम्स लिमिटेड" ने यूटी गेस्ट हाउस चंडीगढ़ से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस"अमृत डिजिटल मैमोग्राफी मोबाइल बस" को लॉन्च किया।  चंडीगढ़ प्रशासन के सलाहकार श्री मनोज परिदा की पत्नी लिपि परिदा ने इस बस का शुभारंभ किया। यह बस पूरी तरह से एडवांस डिजिटल मैमोग्राफी, बीएमडी और पैप स्मीयर की सुविधा से सुसज्जित है।  इस बस में सभी परीक्षण पूरी तरह से निशुल्क किए जाएंगे।

 यह बस सप्ताह में छह दिन कार्यात्मक होगी।  तीन दिन फिक्स पॉइंट पर और तीन दिन ट्राइसिटी और आसपास के एरिया में अलग-अलग जगहों पर कैंप आयोजित करते हैं।  यह "अमृत कैंसर फाउंडेशन" और "अलैन्जर्स मेडिकल सिस्टम्स लिमिटेड" का संयुक्त प्रयास है।इस अवसर पर "अलैन्जर्स मेडिकल सिस्टम्स लिमिटेड" के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमन नारंग, सौरभ केमिकल्स लिमिटेड के सी एम डी परवीन गोयल, डॉक्टर फ़िरोज़ा पटेल सहित डॉक्टर एस एस गिल भी उपस्थित थे।

"अलैन्जर्स मेडिकल सिस्टम्स लिमिटेड" के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमन नारंग ने अपने संबोधन में ब्रैस्ट कैंसर डिटेक्शन इक्विपमेंट की विस्तृत जानकारी दी और उन्होंने मैमोग्राफी डिटेक्शन वैन की फायदों से अवगत करवाया।

      वहीं इस अवसर पर कैंसर जांच शिविर में डॉ फिरोजा पटेल पूर्व एचओडी कैंसर विभाग चंडीगढ़ ने इस मौके मौजूद लोगों विशेषकर महिलाओं को अपने संक्षिप्त संबोधन के माध्यम से जागरूक किया।

मुख्य अतिथि लिपि परिदा ने एच एस सभरवाल जी द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। 

अमृत कैंसर फाउंडेशन के संचालक हरजीत सिंह सभरवाल ने बताया कि 01 अप्रैल वर्ष 2010 को उनकी पत्नी की कैंसर से आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी। तब उन्होंने सोचा था कि और महिलायें इस बीमारी की वजह से मौत का ग्रास बने, इसके लिए प्रयास किया जाना चाहिए। आज उसी दिशा में अमृत कैंसर फाउंडेशन द्वारा इस कैंसर डिटेक्शन वैन की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने बताया कि  अब तक अमृत कैंसर फाउंडेशन ने पीजीआई के सहयोग से 68 ब्रेस्ट कैंसर और अवेयरनेस कैंपों का आयोजन किया है और वर्ल्ड कैंसर केयर ऑर्गनाइजेशन के साथ 12 कैंप लगाए हैं एवम 9500 से ज्यादा महिलाओं को स्कैन किया। उन्होंने कहा कि आज अमृत कैंसर फाउंडेशन गर्व से तेरा ही तेरा मिशन अस्पताल, सेक्टर -26, चंडीगढ़ में मुफ्त स्तन कैंसर सर्जरी की भी घोषणा करता है।

No comments: