Friday, 31 January 2020

Huawei’s New Fitness Device, the Huawei Band 4


By Tricitynews
Chandigarh, 31st Jan, 2020:- Huawei Consumer Business group, India today announced that its newly launched fitness tracker, the all new Huawei Band 4 will be available exclusively on Flipkart February 1, 2020 onwards. Under this offer, the device which is priced at INR 2099 will be available at INR 1999. So if you are planning to buy this veritable fitness companion, do note that Huawei is only floating this offer for a limited period of time.
The Huawei Band 4 features a built-in USB plug that helps to charge the device without requiring a specific cable or charger. The fitness tracker is powered by a 91 mAh battery which promises upto 9 days of power on a single charge. Unlike other fitness bands available in the market, the band 4 has a 24/7 Continuous Heart Rate Monitor and its scientific sleep mode detector can identify 6 most common sleep-related issues, providing over 200 potential solutions and suggestions, designed to help you sleep better.
The Huawei Band  4 comes with nine  exercise modes Outdoor run, Indoor run, Outdoor walk, Outdoor cycle, Indoor cycle,  Free training, Elliptical machine, Rowing machine and Indoor walk. It has a large Colour Touch Screen and; glass front with 2.5D rounding at the edges and an oleophobic coating. At the bottom there is a small oblong button that resembles a navigation button from EMUI. The Huawei Band 4’s 8 built-in colourful and customizable watch faces make it a unique choice for the consumers.
The bracelet is protected from moisture, and is water resistant up to 50 meters. Therefore, you don’t need to worry about simple everyday tasks such as washing your hands or taking a shower, while having to remove the band from your wrist.
With a launch price of INR 1999, the Huawei Band 4 is available in a bold Graphite Black color.

द लास्ट बेंचर्स ", अमृत कैंसर फाउंडेशन और ब्राइट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 23 में महिलाओं के लिए लगाया मैमोग्राफी, डेकसा और डेंटल जांच शिविर


By Tricitynews
Chandigarh, 31st Jan, 2020:- एन जी लास्ट बेंचर्स-हेल्पिंग हेल्पलेसअमृत कैंसर फाउंडेशन और ब्राइट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 23  के आपसी सहयोग से सेक्टर 23 की मार्किट में लास्ट बेंचर्स की प्रेजिडेंट सुमिता कोहली और रविंदर सिंह उर्फ बिल्ला की देखरेख में मैमोग्राफी- कैंसर डिटेक्शन, डेकसा कैम्प लगाया गया। डेंटल चेक अप कैम्प का आयोजन डॉक्टर वंदना ठाकुर की देखरेख में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अमृत कैंसर फाउंडेशन और श्री गुरु ग्रंथ साहब सेवा सोसाइटी के प्रेजिडेंट हरजीत सिंह सभरवाल, रविंदर सिंह उर्फ बिल्लाक्षेत्रीय पार्षद सुनीता धवन, मनोनीत पार्षद चरंजीव सिंह और  सेक्टर 23 ब्राइट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नरेश महाजन सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।ये शिविर विशेष तौर पर महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था। इस शिविर में लगभग 20 महिलाओं के मैमोग्राफी, 21 पी एस टेस्ट और 70 अन्य के डेकसा टेस्ट किये गए।इस मौके संस्था की महिला सदस्य शशि बाला, दिव्या सिंगला, अनिता जिंदल, रितु और रीटा भी मौजूद थी। इस मौके समाज सेवा की बेहतरीन सेवाओं के लिए मार्किट एसोसिएशन की तरफ से रविंदर सिंह उर्फ बिल्ला को सम्मानित भी किया गया।
लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट स्मिता कोहली ने कहा कि   उनकी संस्था ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को देखते हुए और कुछ करने के जज़्बे को मन में ठानते हुए समाज से ब्रैस्ट कैंसर जैसी बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने का प्रण लिया है। इसी सोच और जज्बे के मद्देनजर ही इस मैमोग्राफी और डेकसा जांच कैम्प का आयोजन किया गया है। इस जांच शिविर में सेक्टर 32 गवर्नमेंट हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम ने संचालन किया। स्मिता कोहली ने आगे बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।स्मिता कोहली ने बताया कि जांच शिविर के दौरान लगभग 20 महिलाओं के मैमोग्राफी, 21 पी एस टेस्ट और 70 डेकसा टेस्ट किये गए। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की ओर से महिलाओं को समय समय पर इस प्रकार के जांच शिविर के माध्यम से जांच करवाते रहने और उचित देखभाल की सलाह दी जाती है।