Friday, 30 July 2021

द लास्ट बेंचर और ओंकार चैरिटेबल ने चलाया टीकाकरण शिविर अभियान: टीकाकरण करवाने वाले लाभार्थियों फ्रूट्स और गिफ्ट्स देकर किया सम्मानित

By Tricitynews Reporter

Chandigarh July 30, 2021:-चंडीगढ़ की समाजसेवी संस्थाओं लास्ट बेंचर और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन ने आपसी सहयोग से शहर में टीकाकरण शिविर अभियान चलाया है। सेक्टर 21 की मार्किट में प्रिंस भडूला की मदद से मोबाइल वैन के माध्यम से लगाया गया यह टीकाकरण शिविर अभियान चंडीगढ़ की पूर्व मेयर और पार्षद आशा जसवाल के मार्गदर्शन में लगाया गया था। इस शिविर की विशेषता यह रही कि संस्थाओं की तरफ से टीकाकरण करवाने वाले उन सभी लोगों को टीका लगवाने के मैसेज दिखाने पर विभिन्न प्रकार के गिफ्ट्स से सम्मानित किया गया, जिन्होंने आज टीकाकरण करवाया था। 

  पूर्व मेयर और पार्षद आशा जसवाल ने लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित किए जाने वाले प्रयास करने के लिए लास्ट बेंचर और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के प्रेसिडेंट रविन्द्र सिंह बिल्ला और सुमिता कोहली उनकी टीम के सदस्यो शशि बाला, रैना, निशा राणा इत्यादि की सराहना की। आशा जसवाल ने कहा कि भाजपानीत केंद्र सरकार ने तो देश  भर में स्वास्थ्यअधिकारी नियुक्त किये है और उन्हे प्रशिक्षित भी किया है। ताकि लोगों को तीसरी लहर सै बचाया सके। केवल टीकाकरण ही कोरोना से बचाब है। इसलिए लोगों से प्रार्थना है कि वो बढ़चढ़ कर टीकाकरण के लिए सबको प्रेरित करें।उन्होंने कहा कि उन्होंने भी दिल्ली जा कर एक दिन परिषण लिया है।

इस अवसर पर रविन्द्र सिंह बिल्ला ने कहा कि कोरोना संकटकाल का दौर अभी पूरी तरह से टला नही है। तीसरी लहर के आने की भी सम्भावना जताई जा रही है।  केंद्र सरकार ने भी देश की जनता के बेहतर और सकुशल स्वास्थ्य की कामना के लिए देशभर में फ्री टीकाकरण अभियान चला रखा है। लोगों को भी सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए टीकाकरण लाजिमी करवाना चाहिए।

वहीं लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने कहा कि शहर में अभी भी काफी लोगों ने डर या वहम की वजह से टीका नही  लगवाया है।उनके मन से यही वहम और डर को दूर कर उन्हें टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है।उन्होंने लोगों से अपील की कि वो अपने स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए टीका अवश्य लगवायें।