Friday 12 August 2016

सी टी यू वर्कर यूनियन की अपनी मांगों को लेकर विशाल गेट रैली

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 12th August:- सी टी यू वर्कर यूनियन की और से डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट के ऑफिस में अपनी मांगों को लेकर विशाल गेट रैली की गई। यूनियन के प्रवक्ता व् प्रधान भूपिंदर सिंह, उप प्रधान जोगिन्दर सिंह, महा सचिव सतिंदर सिंह, वित्त सचिव जतिंदर पाल सिंह व् पार्टी प्रधान रणजीत सिंह हंस ने रैली को संबोधन करते हुए सी टी यू  के वर्कर यूनियन की तिथि 27.7.2016 को सैकटरी ट्रांसपोर्ट यू टी व् डायरेक्टर ट्रांसपॉर्ट के साथ हुई मीटिंग के बारे में जानकारी दी
सभी वक्ताओं ने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सी टी यू के लिये 200 नई बसें लॉन्ग रुट के लिये खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी देने पर चंडीगढ़ प्रशासन  का धन्यवाद किया अब सी टी यू के फलीट में 40 लग्ज़री बसें 120 HVAC  व् 40 साधारण बसें जल्दी ही शामिल होने जा रही है लग्ज़री बसों के शामिल होने से और सी टी यू का अपना 417 बसों का फलीट भी पूरा हो जाएगा वर्कशाप के लिये जूनियर टेक्निशन की भर्ती की फ़ाइल भी क्लीयर हो गई है। वर्कशाप में यह पोस्टें भर्ती होंने के बाद आने वाले समय में सी टी यू की बसों की रिपेयर भी सही ढंग से हो पायेगी। सी टी यू में 127 ड्राइवर, 109 कंडक्टरों और 31क्लर्कों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है सी टी यू में सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रति वर्ष विशेष 50 सरकारी मकान बनवाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने मंजूरी दे दी है और इस वर्ष के 50 मकान बनाने का बजट भी जारी हो  चुका है। इन मकानों को बनाने को बनाने के लिए जगह की तलाश प्रसाशन द्वारा की जा रही है। यूनियन ने मांग की कि 49 नई बसों में कंडक्टर सीट का प्रबंध किया जाए


No comments: