Thursday, 27 October 2016

स्वरोजगार जीवन का आधार’ पुस्तक के 2016-17 संस्करण का विमोचन

By Trictynews Reporter
Chandigarh 27th October:-- हरियाणा के राज्यपाल के सचिव डा. अमित कुमार अग्रवाल ने आज अपने कार्यालय मेंस्वरोजगार जीवन का आधारपुस्तक के 2016-17 संस्करण का विमोचन किया। लेखक हरीश बंसल द्वारा यह पुस्तक स्वरोजगार के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालती है।
इस अवसर पर डा. अग्रवाल ने लेखक को बधाई देते हुए कहा कि यह पुस्तक बेरोजगारी के इस युग में युवाओं के लिए पथ-प्रदर्शक का काम करेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरियों के पीछे भागने की अपेक्षा अपने उद्यम स्थापित कर दूसरों को भी रोजगार देने वाले बनना चाहिए। पुस्तक के लेखक हरीश बंसल ने बताया कि इस पुस्तक में युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने के तरीके बताए गए हैं। उन्होंने बताया कि अनेक ऐसे व्यवसाय हैं जिनमें युवा दो-चार हजार रूपये की मामूली लागत पर भी अच्छा काम कर सकते हैं। इस पुस्तक में ऐसे व्यवसायों की जानकारी भी दी गई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने 2005 में स्वरोजगार योजना नामक संस्करण तैयार किया था जिसे गुड़गांव जिला के सब पुस्तकालयों में अनुमोदित किया गया।


No comments: