Wednesday, 7 December 2016

वार्ड नं 19:अरूण कुमार ने घर घर जाकर लोगों से साधा संपर्क

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 07th December:-"20 साल से दूसरों ने दिया धोखा वार्ड सुधार के लिए अरूण को दो मौका " इस नारे के साथ नगर निगम चुनावों में वार्ड नं 19 से आजाद उम्मीदवार अरूण कुमार ने चुनाव मैदान में उतर कर समाज सेवा और वार्ड सुधार का बीड़ा उठाया है। वार्ड नं 19 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अरूण कुमार ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज करते हुए आज सै. 26 बापू धाम कालोनी में घर घर जाकर लोगों से वार्ड के विकास हेतु अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने लोगों को कहा कि यदि वे उस पर विश्वास जता कर उन्हें नगर निगम सदन में भेजते हैं तो वह यकीन दिलाते है कि वार्ड का सम्पूर्ण विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर उनके साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे।


No comments: