By Tricitynews
Reporter
Chandigarh 03rd December:-महंगे कपड़ों को खरीदने सेज़्यादा उनका रख रखाव व् देखभाल करना बड़ा मुश्किल होता है I ट्राई सि टी के लोगो की इसटेंशन का हल करने जा रहा है 'गोल्डन बॉक्स' I
'गोल्डन बॉक्स' के संचालक ,जो कि शाहिर मेंवर्ष 1975 से ड् राइक्लीनिंग का काम कर रहे हैकी ओर से शहर वासियों को अब वर्ल् ड क्लासटेक्नोलॉजी से कपड़े धु लवाने कि सुविधा प्रदानकी जा रही है I आज सेक्टर 44 सी के बू थ नम्बर279 में चंडीगढ़ के पहले सेंटर कि शरुआत केमौके पर 'गो ल्डन बॉक्स' के संजीव कनोजिया नेबताया कि उनके दादा स्वर्गीय हीरा लाल जीलाहौर से राजा शेखु पुरा के यह काम करते थे औरआज उनकी यह तीसरी पीढ़ी है जो इस का म कोआगे चला रही है I उन्होंने बताया कि वो समय के साथ साथ आधु निक तकनीकों का इस्तेमालकरते आ रहे है I लहंगा चोली के साथ सा थ तमामतरह की पोशाकों की ड्रा इक्लीनिंग में उनकोमाहिरता हासि ल है I इसके साथ ही बैक्टीरिया फ्री ड्राइक्लीनिंग के साथ साथ स्टीम प्रेस करनेवाला उनका ट्रा ई सिटी में अपनी तरह का पहलाड् राइक्लीनिंग प्लांट है I चंडी गढ़ में उनका यहतीसरा सेंटर है, इस से पहले पंचकूला तथामोहाली में उनके दो सेंटर पहले से काम कर रहे हैI इस तरह से अब उनके ट्राइसिटी चंडीगढ़,पंचकूला व् मो हाली में कुल तीन सेंटर हो गए है Iउनका स्टेट ऑफ़ दी आर्ट ड्रा इक्लीनिंग प्लांटमोहाली के फेज़ आठ में स्थित है जहां वर्ल्डक् लास टेक्नालॉजी के आधुनिक प्लां ट से कपड़ोकी ड्राइक्लीनिंग की जाती है I वे अपने ग्राहकों को एमरजेंसी में केवल एक घण्टे में कपड़ेड्राइक्लीनिंग कर के देने की क्षमता रखते है I पुरेट्रा इसिटी में उनकी ओर से पिकअप एं ड डीलीवरीकी सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है I इसकेसाथ ही ट् राइसिटी के ग्राहक ऑनलाइन सुवि धासे भी अपने कपड़ों की ड्राइक् लीनिंग बुकिंग सकतेहै I संजीव कनोजिया का कहना है की उनकी ओरसे बैक्टीरिया फ्री ड्राइक्ली निंग के साथ साथस्टीम प्रेस और ड्राइक्लीनिंग के बाद की जानेवा ली पैकिंग खास विशेषता है जिस से कपड़ेहमेशा नए से रहते है जै से के अभी अभी खरीदकरलाये होते है I बैक्टीरिया फ्री करने से ड्रैकलिइंगकिये कपड़ो को ज़्यादा देर तक स्टोर करके रखनेके बाद फफूंद जा कीड़ा लगने का डर नहीं रहता I
No comments:
Post a Comment