By Tricitynews Reporter
Chandigarh 09th
January:- अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर 13 जनवरी को रिलीज़ होने वाली अपनी आगामी हिंदी फिल्म “ओके जानू” के प्रमोशन के सिलसिले में चड़ीगढ़ के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पहुंचे।
अपनी इस शार्ट विजिट के दौरान श्रद्धा और आदित्य ने न केवल स्टूडेंट्स से फिल्म के अपने अनुभव साँझा किये बल्कि उनके सवालो के जवाब भी दिए। श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने इस मौके स्टूडेंट्स के सामने परफॉरमेंस भी दी ।
No comments:
Post a Comment