Thursday 15 June 2017

भव्य कलश यात्रा के पश्चात् श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का होगा शुभारंभ

                                                 Photo By Parveen Kumar
By Tricitynews Reporter
Chandigarh 15th June:- ब्रह्मलीन श्री सतगुरू देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 30 वीं पुन्य बरसी समारोह के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 17 जून से 23 जून को सैक्टर 23 डी स्थित श्री महावीर मुनि मंदिर में किया जायेगा। 
इस अवसर पर अन्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए श्री महावीर मंदिर मुनि सभा के प्रधान दलीप चन्द गुप्ता पं. दीप शर्मा ने बताया कि 17 जून को श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ से पूर्व इसी दिन प्रात: 9 बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा। जो कि सैक्टर 23 के सनातन धर्म मंदिर से आयोजित की जायेगी और इस सैक्टर के विभिन्न स्थानों से गुजरती हुई यह कथा स्थल श्री महावीर मुनि मंदिर में पहुंचेगी। इस कलश यात्रा में साधु आश्रम महिला संकीर्तन मंडल एवं विभिन्न मंदिरों की महिला संकीर्तन मंडलियां भी अन्य भक्तजनों के साथ शामिल होगीं। 
सभा के महासचिव एन.एस.चौहान ने बताया कि श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास पठानकोट/वृदांवन से अतुल कृष्ण शास्त्री जी सांय 5 बजे से 8 बजे तक श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत् महापुराण का अमृत रसपान करवायेगें यह प्रवचन 22 जून तक जारी रहेगें। उन्होनें बताया कि 23 जून को प्रात: 6 बजे सैक्टर 23 सी डी में प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा।  तद्पश्चात् प्रात: 7:30 बजे हवन किया जायेगा, जिसके पश्चात् था का भोग लगभग हजारों आमंत्रित संत महात्माओं का पूजन श्री श्री 108 स्वामी श्री पंचानन गिरी जी महाराज के सानिध्य में किया जायेगा और उन्हें वस्त्र, फल तथा दक्षिणा दी जायेगी और विशाल भंडारें का प्रसाद दिया जायेगा। इसके बाद आम जनता के लिये भंडारा वितरण किया जायेगा।
इस पत्रकार सम्मेलन में श्री महावीर मुनि मंदिर सभा के उपप्रधान .पी पाहवा, कार्यालय सचिव रामप्रकाश कोषाध्यक्ष ओपी गुप्ता एवं सुरेन्द्र गुप्ता भी उपस्थित थे।  


No comments: