Wednesday 4 October 2017

हनी प्रीत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 04th October:-डेरा सच्चा सौदा मामले में पंचकूला में दंगे एवं देशद्रोह की आरोपी हनी प्रीत को पंचकूला कोर्ट की ओर से 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है पुलिस द्वारा कोर्ट में दलील दी गई थी कि हनीप्रीत 25 अगस्त में लगातार फरार थी, इस दौरान वह हिमाचल, पंजाब, राजस्थान सहित अन्य इलाकों में रही है ।इस दौरान उसने कई फोन भी प्रयोग में लाए हैं। कुछ इंटरनेशनल सीम भी वह प्रयोग रही थी हनीप्रीत को संरक्षण देने वालों को भी पुलिस द्वारा गिर तार किया जाना हैइसलिए पुलिस ने हनीप्रीत का कोर्ट ने 14 दिन के पुलिस रिमांड मांगा परंतु बचाव पक्ष के वकील सके गर्ग नरवाना, प्रदीप आर्य  द्वारा दलील दी गई थी 25 तारीख को हनीप्रीत कोर्ट परिसर में मौजूद थी, पुलिस द्वारा सभी के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ करवा दिए गए थे , इसलिए उस पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं , वह बिल्कुल निराधार हैं ।हनीप्रीत किसी भी तरह की साजिश नहीं की है, इसके बाद पुलिस ने दलील दी थी हनीप्रीत को 25 तारीख की नहीं , बल्कि 1।तरीख डेरा में जो षड्यंत्र रचा गया था, उसमें आरोपी बनाया गया है। 
 इस पर बचाव पक्ष ने विरोध करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है पुलिस के पास कोई भी ऐसे ही प्रूफ नहीं है कि डेरे में कोई षड्यंत्र रचा गया है।परंतु कोर्ट ने पुलिस की दलील को मानते हुए 6 दिन के रिमांड पर हनीप्रीत को भेज दिया है, पुलिस द्वारा हनीप्रीत के साथ पकड़ी गई सुखदीप कौर का भी 14 दिन का रिमांड मांगा गया था ।पुलिस की डिलीवरी की सुखदीप कौर हनीप्रीत के साथ पिछले काफी दिनों से है, वह उसकी मददगार बन कर सामने आई हुई है हनीप्रीत को तीन ठिकानों पर रखा गया है ।यह सुखदीप कौर अच्छे तरीके से जानती है, इसलिए पुलिस ने सुखदीप कौर के भी 14 दिन के रिमांड की मांग की, परंतु सुविचार के वकील रमन सिंह सिद्धू ने इसका विरोध किया।

No comments: