By Tricitynews Reporter
Chandigarh
02nd October:- उतराखण्ड भ्रात संगठन दरिया चण्डीगढ द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के मिशन के तहत सफाई अभियान चलाया गया । सफाई अभियान गढवाल कलोनी से शुरू होकर हरीश डाबा में खत्म हुई । इस अभियान में 10 गलियों और 3 मुख्य रास्ते एवं दो पार्को को साफ किया गया । इस मौके पर संगठन के सदस्यों बच्चों और बुजुर्गो ने बढ चढकर ग्रामीणों के सहयोग से गांव में सफाई अभियान भी चलाया गया।
अभियान की शुरूआत करते हुए संगठन के चेयरमैन हरीश बर्तवाल ने कहा कि गांव स्वच्छ होंगे तभी भारत स्वच्छ होगा।उन्होंने कहा हमेशा अपने घरों एवं उसके आसपास स्वच्छता बनाने रखने का संकल्प भी लिया। सभी जनसमुदाय को व्यक्तिगत स्वच्छता, घरेलू स्वच्छता तथा पर्यावरणीय स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता के अभाव में अनेक तरह की बीमारियां पनपती है। उतराखण्ड भ्रात संगठन के चेयरमैन हरीश बर्तवाल, प्रधान हरिकशन डंडरियाल, महासचिव विनोद कोठियाल, उप प्रधान दीपक उनियाल, प्रेस सचिव कुलदीप धस्माना, केशियर बलवंत बिष्ट, पीडी देवशाली,जितेंद्र रंधावा, रमेश चंद्र, राकेश भंडारी,
बीरेद्र राणा, विजय सेमवाल,पूरण सिह कडकोटी, बालम सिंह नेगी, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment