By
Tricitynews
Chandigarh 11th July:- ब्रह्मलीन श्री सतगुरू देव श्री श्री 108
श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 31वीं पुन्य बरसी
समारोह के उपलक्ष्य में सैक्टर 23 डी स्थित श्री महावीर मंदिर मुनि सभा में 12 जुलाई को संत
महात्माओं का पूजन कर अभिनंदन समारोह आयोजित किया जायेगा।
यह जानकारी देते
हुए सभा के प्रधान दलीप चंद गुप्ता तथा मंदिर पुजारी पं दीप शर्मा ने बताया कि 12 जुलाई को प्रात:
6 बजे सैक्टर 23 सी व डी में प्रभात फेरी का आयोजन किया
जायेगा तद्पश्चात् प्रात: 7:30 बजे हवन किया जायेगा जिसके पश्चात् क था का
भोग व लगभग हजारों आमंत्रित संत महात्माओं का पूजन श्री श्री 108 स्वामी श्री
पंचानन गिरी जी महाराज के सानिध्य में किया जायेगा और उन्हेंं वस्त्र, फल तथा दक्षिणा
दी जायेगी और विशाल भंडारें का प्रसाद दिया जायेगा इसके बाद आम जनता के लिये
भंडारा वितरण किया जायेगा।
इस अवसर कथा व्यास
अतुल कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को त्याग के बारें में बताया कि मनुष्य को मोह
माया से दूर रहकर भगवान का निरतंर भजन करना चाहिए। जो मनुष्य हरि नाम का जाप करते
है भगवान उनको भजते हैं।
No comments:
Post a Comment