Thursday, 12 July 2018

अगर क्रांति मंच पंचकूला 15 जुलाई को आयोजित करेगा भव्य सम्मान समारोह


By Tricitynews
Chandigarh 12th July:- अगर क्रांति मंच पंचकूला की एक बैठक चेयरमैन भगवानदास मित्तल की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब के कार्यकारी प्रधान सुरेंद्र सिंगला, उपाध्यक्ष संदीप जैन.  महासचिव महेश गुप्ता के साथ  संपन्न हुई। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब द्वारा 15 जुलाई को चंडीगढ़ सेक्टर एक  स्थित चंडीगढ़ क्लब में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अगर क्रांति मंच पंचकूला अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएगा। इस कार्यक्रम में महासम्मेलन संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर आई ए एस, आई पी एस, आई एफ एस, आईआरएस की परीक्षा पास  कर अग्रवाल वैश्य समाज का नाम रोशन करने वाले उम्मीदवारों को सम्मानित करेगा।
मंच के प्रधान सुरेंद्र गोयल ने बताया की इस कार्यक्रम में सर्वोच्च न्यायालय से रिटायर्ड एवं महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के संस्थापक न्यायमूर्ति अशोक भान  के सानिध्य एवं अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में असीमा जयपुर, शिवानी गोयल, नेहा जैन नई दिल्ली, शिवानी गुप्ता कुरुक्षेत्र, रुबिका गोयल धुरी सहित 12 उम्मीदवारों एवम अतिरिक्त एम्स की मेडिकल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली लहर गंगा की अलीजा बंसल को सम्मानित किया जाएगा।  
इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिर्देशक (जेल) सोमेश गोयल समारोह में मुख्य अतिथि होंगे एवं पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय से रिटायर्ड एवं अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन न्यायमूर्ति एस .एन. अग्रवाल पंजाब के पूर्व मंत्री  मदन मोहन मित्तल, रिटायर्ड आईएएस  डॉक्टर बी .सी .गुप्ता, रिटायर्ड आईएएस जंग बहादुर गोयल सामान्य अतिथिगण होंगे।  
इस बैठक में महासचिव सुनीत सिंगला उप प्रधान यश गर्ग, कोशाध्यक्ष अजय जैन,संगठन सचिव कृष्ण गोयल, प्रेस सचिव  सौरभ गर्ग, अमन गर्ग, विकास जैन, संजय जैन, मोहन जैन, अशोक बंसल, विपिन मित्तल, मनीष सिंगला, अरिहंत जैन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।

No comments: