Monday, 2 July 2018

भारतीय स्टेकट बैंक ने किया रक्तेदान शिविर का आयोजन: 197 रक्तक यूनिट हुए एकत्रित


By Tricitynews
Chandigarh 02nd July:- भारतीय स्‍टेट बैंक ने ब्‍लड बैंक सोसायटी, पीजीआई चंडीगढ़ के सहयोग से को अपने चंडीगढ़ मंडल स्‍थापना दिवस के अवसर पर स्‍थानीय प्रधान कार्यालय चंडीगढ़ में रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का उद्घाटन रश्मि सिंह, अध्‍यक्षा, एसबीआई लेडीज क्‍लब, चंडीगढ़ ने किया ।
इस अवसर पर चंडीगढ़ मंडल के मुख्‍य महाप्रबंधक राणा आशुतोष कुमार सिंह ने मंडल प्रबंधन समिति के सदस्‍यों की उपस्थिति में रक्‍तदाताओं को प्रोत्‍साहित किया तथा इस पुण कार्य में सहभागिता के लिए उनके प्रति धन्‍यवाद ज्ञापित किया ।  शिविर में 250 रक्‍तदाताओं ने पंजीकृत करवाया जिनमें से कुल 197 रक्‍त यूनिट सफलतापूर्वक एकत्रित किए गए ।
लेडीज क्‍लब की अध्‍यक्षा एवं अन्‍य सदस्‍यों ने रक्‍तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं उपहार प्रदान किए ।
डॉक्‍टर सुचेत सचदेव, एसिस्‍टेंट प्रोफेसर, ब्‍लड ट्रांस्‍फ्यूजन मेडिसिन, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़, राणा आशुतोष कुमार सिंह, मुख्‍य महाप्रबंधक एवं मंडल प्रबंधन समिति के अन्‍य सदस्‍यों ने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया ।

No comments: