Tuesday, 11 September 2018

आम आदमी के करंट के डर से किये बिजली के आधे दाम: जयहिंद


By Tricitynews
Chandigarh 11th September:- आज विधानसभा सत्र में खट्टर सरकार द्वारा बिजली के दाम आधे किये जाने पर नवीन जयहिंद ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही मनोहर लाल को बिजली के दाम आधे करने की याद आई क्योकि चुनाव में जनता के करंट कोपहले ही भांप गये है यह घोषणाये केवल चुनावी फायदा उठाने के लिए की गई है जिस तरह की नियम व शर्ते बिजली के बिल पर लागू है उससे प्रदेश की जनता को किसी भी तरह का फायदा मिलने की उम्मीद नही है  | यह घोषणा केवल 200 यूनिट के बिजली के बिल पर लागु है जबकि 2 महीने के बिजली के बिल भेजता है जिसमे हर व्यक्ति के घर पर 2 महीने में  200 यूनिट से ज्यदा खपत होती है | अगर मनोहर लाल वास्तव में जनता को फयदा पहुचना चाहता है तो दिल्ली सरकार की तरह 1 महीने की तरह होना चाहिए | खट्टर केजरीवाल की राह पर चलने का प्रयास तो कर रहे है लेकिन उन्होंने दिल्ली सरकार की नीतियों की सही तरह से पढ़ा नही |

No comments: