By Tricitynews
Chandigarh 13th March, 2019:-
डायनामिक क्लब एवं क्लब 19 के आपसी सहयोग से सेक्टर 19 के सामुदायिक केंद्र में आज
महिलाओं के लिए मैमोग्राफी एवम डेकसा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 60 से
अधिक महिलाओं ने भाग लेते हुए जांच करवाई। इस अवसर पर क्लब द्वारा एरिया पार्षद आशा
जायसवाल को भी जांच शिविर में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।
डायनामिक
क्लब की प्रेसिडेंट स्मिता कोहली ने बताया कि जांच शिविर में सेक्टर 32 गवर्नमेंट हॉस्पिटल
की डॉक्टर टीम ने संचालन किया। स्मिता कोहली ने आगे बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं
को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है । उन्होंने बताया कि डेक्सा टेस्ट के अंतर्गत
महिलाओं ने हड्डियों कि मजबूती कि जांच कि गई। डॉक्टर्स टीम ने जांच के दौरान महिलाओं
को उनके टेस्ट कि रिपोर्ट के हिसाब से कंसल्ट किया।
एरिया
पार्षद आशा जायसवाल ने इस मौके महिलाओं को इस तरह के जांच शिविर में निसंकोच भाग लेने
कि अपील की और अपने स्वास्थय के प्रति सदैव जागरूक रहने की अपील की । उन्होंने ये भी
कहा कि महिलाओं कि बेहतरी के लिए जब भी उनकी आवश्यकता हो तो उन्हें सेवा का जरूर मौका
दे ।
No comments:
Post a Comment