By Tricitynews
Chandigarh 05th October:- एन जी ओ द लास्ट बेंचर्स-हेल्पिंग द हेल्पलेस ने सेक्टर 46 के आशियाना पब्लिक स्कूल में आज मैमोग्राफी एवम डेकसा जांच शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर नगर निगम चंडीगढ़ की पूर्व मेयर और वार्ड पार्षद आशा जसवाल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थी। जबकि आशियाना पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ललिता प्रकाश बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुई।ये शिविर विशेष तौर पर महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था। इस शिविर में लगभग 50 से अधिक महिलाओं ने भाग लेते हुए जांच करवाई।इस मौके संस्था की महिला सदस्य शशि बाला, दिव्या सिंगला अनिता जिंदल, रितु, तारिक एयर रीटा भी मौजूद थी।*
*द लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट स्मिता कोहली ने बताया कि जांच शिविर में सेक्टर 32 गवर्नमेंट हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम ने संचालन किया। स्मिता कोहली ने आगे बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।स्मिता कोहली ने बताया कि जांच शिविर के दौरान लगभग 50 महिलाओं के मैमोग्राफी और डेकसा टेस्ट किये गए। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की ओर से महिलाओं को विटामिन डी और कैल्शियम की मेडिसिन बांटी जाती है और समय समय पर जांच करवाते रहने और उचित देखभाल की सलाह दी जाती है।
No comments:
Post a Comment