By Tricitynews
Chandigarh 24th October:- सी. आर. बी.
पब्लिक
स्कूल सैक्टर 7 - बी चण्डीगढ़
में
गत
वर्षो
की
तरह
इस
वर्ष
भी
दीपावली
का
त्योहार
बड़ी
धूमधाम
से
मनाया
गया।
विद्यालय
में
रंगारंग
कार्यक्रम
आयोजित
किए
गए।
विभिन्न
प्रकार
की
प्रतियोगिताएँ
भी
आयोजित
की
गई,
जैसे
रंगोली,
बंधन
वार
(तोरन)
मेकिंग
तथा
दीपक
तथा
मोमबत्ती
सजावट
आदि
जिसमें
कक्षा
पहली
से
कक्षा
आठवीं
तक
के
विद्यार्थियों
ने
बढ़-
चढ़
कर
भाग
लिया
।
प्री-
प्राइमरी
विंग
के
विद्यार्थियों
के
लिए
भी
विभिन्न
प्रकार
की
गतिविधियों
(एक्टिविटिज)
का
आयोजन
किया
गया।
जिसमें
उन्होंने बहुत बढ़- चढ़
कर
भाग
लिया।
विद्यालय
के
प्रांगण
में
विद्यार्थियों
द्धारा लक्ष्मी- गणेश जी की
पूजा
का
आयोजन
किया
गया
।
स्कूल
के
डायरेक्टर
नवीन
कुमार
मित्तल
एवं
प्रधानाचार्या
श्रीमती संगीता मित्तल ने विद्यार्थियों को प्रदूषण रहित दीपावली बनाने की सीख दी तथा
दीपावली
की शुभकामनाएं दी । उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि रोशनी के इस पर्व को कैसे
बिना पर्यावरण को नुकसान पहुँचाए मनाया जा सकता है।
अंत
में सभी विद्यार्थियों ने प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का प्रण लिया।
No comments:
Post a Comment