By Tricitynews
Chandigarh 01st
November:- पहली
पातशाही श्री
गुरु नानक
देव जी
का प्रकाश
पर्व बड़ी
ही श्रद्धाभाव
और हर्षोल्लास
के साथ
के साथ
मनाया जा
रहा है।
इसको लेकर
धार्मिक कार्यक्रमों
की शुरुआत
हो चुकी
है। इसी
कड़ी में
श्री गुरु
ग्रंथ साहिब
सेवा सोसाइटी
की ओर
से 01 से
13 नवंबर तक
विभिन्न निःशुल्क
आई सर्जरी
के साथ
साथ कैंसर
अवेयरनेस और
डिटेक्शन कैम्प
आयोजित किये
जा रहे
है।
सोसाइटी के
जनरल सेक्रेटरी
एच एस
सभरवाल ने
बताया कि
सोसाइटी की
ओर से
प्रथम पातशाही
श्री गुरु
नांनक देव
जी के
550 वर्षीय प्रकाश
पर्व के
उपलक्ष्य में
श्री गुरु
ग्रंथ साहिब
के प्रकाश
स्वरूप के
समक्ष अरदास
कर 05 प्यारों
की अगुवाई
में आई
कैम्प की
शुरुआत की
गई। उन्होंने
बताया कि
प्रथम पातशाही
धन श्री
गुरु नानक
देव जी
के प्रकाश
पर्व को
समर्पित 01 नवंबर
से 13 नवंबर
तक गुरु
का लंगर
आई हॉस्पिटल
सेक्टर 18 में
550 फेको टेक्निक
के साथ
चिटा मोतिया
के निशुल्क
आपरेशन किये
जायेंगे। इसके
अलावा 55 रेटिना
सर्जरी और
55 कॉर्निया ट्रांसप्लांट
के भी
ऑपरेशन किये
जायेंगे। उन्होंने
बताया कि
इसके साथ
साथ एन
जी ओ
द लास्ट
बेंचर्स की
प्रेजिडेंट स्मिता
कोहली की
देखरेख में
02 नवंबर से
13 नवंबर तक
05 कैंसर अवेयरनेस
औऱ डिटेक्शन
कैम्प भी
लगाए जाएंगे।
जो कि
गुरुद्वारा साहिब
सेक्टर 21, गुरु
गोबिंद सिंह
खालसा कॉलेज
सेक्टर 26, गुरुद्वारा
साहिब सेक्टर
19 तथा ए
जी आफिस-
पंजाब में
आयोजित किये
जायेंगे।
उन्होंने बताया
कि पी
जी आई
के ऑन्कोलॉजी
विभाग पूर्व
प्रोफेसर डॉक्टर
फिरूज़ा पटेल
ऑडियो वीडियो
प्रेजेंटेशन देंगी।
एन जी
ओ द
लास्ट बेंचर्स
की प्रेजिडेंट
स्मिता कोहली
ने बताया
कि कैंसर
अवेयरनेस कैम्प
में निःशुल्क
मैमोग्राफी, पैप
स्मीयर, बोन
डेन्सिटीऔर प्रोस्टेट
कैंसर के
टेस्ट निशुल्क
होंगे।
No comments:
Post a Comment