Monday 25 January 2021

जल्द धाक जमायेगी सड़कों पर ‘स्कोडा कुशाक’: नये माडल का वर्ल्ड प्रीमियर मार्च 2021 में

Tricitynews Reporter

Chandigarh Jan. 23, 2021:- स्कोडा आटो ने अपने इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत भारतीय ग्राहकों की चुनौतीपूर्ण मांगों को ध्यान में रखते हुये स्कोडा कुशाक को बाजार में जल्द उतारा जायेगा। नये माडल का वर्ल्ड प्रीमियम मार्च 2021 में प्रस्तावित है।  पूरी दुनिया के लिये भारत में निर्मित कुशाक में शानदार डिजाईन, बेहतरीन गुणवत्ता, ज्यादा इंटीरियर स्पेस, सुवविधाजनक उपकरण, गतिशीलता, कार्यशमता, सुरक्षा और आराम का उत्तम समावेश है। 2651 एमएम के व्हीलबेस के साथ, मध्यम आकार की यह एसयूीवी यात्रियों के साथ साथ सामानों के लिये प्र्याप्त इंटीरियर स्पेस प्रदान करती है, जबकि दो बेहद दमदार एवं अत्याधिक कुशल टीएसआई ईंजन के विकल्पों के माध्यम से इसका जबरदस्त प्रदर्शन सुनिश्चित होता है।

इस नये माडल के अनावरण के ऐतिहासिक अवसर पर कंपनी के सीईओं थामस शेफर ने कहा कि स्कोडा कुशाक के साथ भारतीय उपमहाद्वीप में स्कोडा आटो के लिये एक नये युग की शुरुआत हो रही है। कुशाक सही मायने में बाजार में एक ऐसे माडल के आगमन का प्रतीक है जो स्कोडा और फोक्सवैगन के माध्यम आकार के चार नये माडॅल को अपने दायरे में समेटे हुये है। उन्होंनें पूरा आशवासन दिया कि यह माडल भारतीय ग्राहकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगें। स्कोडा आटो फोक्सवैगन इंडिया के एमडी गुरप्रताप बोपाराय ने कहा कि आल न्यू स्कोडा कुशाक के अनावरण के साथ इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत होने वाले कई वाहनों के लांच का क्रम शुरु हो चुका है। 

No comments: