By Tricitynews
Chandigarh Jan. 15, 2021:- स्कोडा आटो ने शुक्रवार को घरेलू बाजार में अपनी शानदार फ्लैगशिप सेडान स्कोडा सुपर्ब के नये वर्जन को लांच किया है जिसकी कीमत स्पोर्टलाईन ट्रिम के 31.99 लाख और लारिन एंड क्लेमेंट ट्रिम के लिये 34.99 लाख रुपये तय की गई है। स्कोडा सुपर्ब के स्पोर्टलाईन ट्रिम में एलईडी डे टाईम रनिंग लाईट्स के साथ हैंडलंप्स, एलईडी टर्न सिग्नल, कार्नरिंग, होम फंक्शन आदि फीचर्स दिये गये हैं ।
लांच पर बोलते हुये स्कोडा इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक होलिस ने कहा कि शानदार डिजाईन, इंटीरियर, ज्यादा स्पेस और व्यापक उपस्थिति के सम्मोहक संयोजन के साथ स्कोडा सेडान भारतीय लोगों के बीच पंसदीदा रहा है। नई लंाच हुई स्कोडा सुपर्ब में कुछ माडर्न सुविधायें इसकी अपील को और अधिक बढावा देता है।
कार को मिले विभिन्न माड (सिटी, इंटरसिटी, मोटरवे और रैन स्पीड, लाईट और मौसम) में किसी भी परिवर्तन का जवाब देने में सक्षम बनाती है। एलईडी फाग लाइट में वाहन के सामने के क्षेत्र को रोशन करने के लिये चार डायोड हैं और केबिन में एक नया 20.32 सेमी का फ्लोटिंग कैपेसिटिव टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें ग्लास डिजाईन और अपडेटिड यूजर इंटरफेस की विशेषता है। इंटीरियर की अन्य खूबियों में न्यू जेनरेशन का इंफोटेनमेंट सिस्टम में मिररलिंक के साथ इन बिल्ट नेविगेशन, स्मार्टलिंक तकनीक के साथ साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राईड आटो कनेक्टिविटी भी है, साथ में वाईस कमांड कंट्रोल, न्यू सी यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ जीएसएम टेलीफोनी और ओडियो स्टीमिंग का विकल्प मिल रहा है।
लारिन एंड क्लेमेंट ट्रिम में अपमार्केट केबिन पियानो ब्लैक डेकोर में उपलब्ध है जबकि क्रोम हाईलाईट, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील पैडल शिफट प्रमुख विशेषतायें हैं।
No comments:
Post a Comment