Saturday, 30 January 2021

इंडिपेंडेंट हाउस रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन 43 बी की नई कार्यकारिणी निर्वाचित

Tricitynews Reporter

Chandigarh Jan. 30, 2021:- इंडिपेंडेंट हाउस रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 43 बी के चुनाव आज राजेश राय कन्वीनर  इलेक्शन कमेटी की देखरेख में आयोजित हुए नई कार्यकारिणी में पैट्रन हितेश पुरी प्रेसिडेंट करनैल सिंह, वाइस प्रेसिडेंट पूनम राय, जनरल सेक्रेटरी राजेंद्र घई , ज्वाइंट सेक्रेट्री आस्था दवाल फाइनेंस सेक्टरी  एम के गर्ग  पीआरओ  आर एस दोसांझ  को निर्वाचित किया गया। निर्वाचन कमेटी के राजेश राय, एम एल गोयल एस के खन्ना के पदाधिकारियों ने धन्यवाद किया

 

No comments: