By Tricitynewsonline Reporter
Chandigarh Jan.
19, 2021:- पंजाब स्टेट कमीशन चंडीगढ़ सेक्टर-37 के परिसर में गर्ल चाइल्ड लोहड़ी सेलिब्रेशन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर पंजाब स्टेट कमीशन चंडीगढ़ के प्रेसीडेंट और तीनों स्टेट कमीशऩ के सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर पंजाब, स्टेट कंज्यूमर डिस्पुयट रिड्रेसल कमीशन के प्रेसीडेंट जस्टिस पी एस धालीवाल, हरियाणा स्टेट कंज्यूमर डिस्पुयट रिड्रेसल कमीशन के प्रेसीडेंट जस्टिस टी पी एस मान, चंडीगढ़ स्टेट कंज्यूमर डिस्पुयट रिड्रेसल कमीशऩ के प्रेसीडेंट जस्टिस आर एस अत्री मौके पर मौजूद रहे।
इस समारोह का आयोजन ट्राईसिटी कंज्यूमर कोर्ट बार एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा किया गया। इस मौके पर ट्राईसिटी कंज्यूमर कोर्ट बार एसोसिएशन चंडीगढ़ के प्रेसीडेंट आई पी सिंह ने कहा कि यह पहला मौका है जबकि तीनों स्टेट कमीशन के प्रेसीडेंट और सदस्यों ने एक साथ लोह़ड़ी सेलिब्रेट की। उन्होंने कहा कि लोहड़़ी पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर स्टेट कमीशन की लेडी मेंबर्स ने लोहड़ी की अग्नि को जलाया। इस मौके पर पंजाब स्टेट कमीशऩ की सदस्य किरन सिब्बल और हरियाणा स्टेट कमीशन की सदस्य मंजुला शर्मा ने लोहड़ी सेलिब्रेशन की शुरुआत की।
No comments:
Post a Comment