Thursday, 11 February 2021

चाइल्ड फ्रेंडली सिटी इनिशिएटिव चंडीगढ़ की तीन वर्षों की यात्रा की गई प्रस्तुत: लिपी परिदा ने चाइल्ड फ्रेंडली सिटी इनिशिएटिव चंडीगढ़ के दूसरे चरण का किया शुभारंभ: मोबाइल मेडिकल वैन का भी किया गया उद्घाटन

Tricitynews Reporter

Chandigarh Feb. 11, 2021:- विभिन्न स्टेकहोल्डर्स की उपस्थिति में बुधवार को बाल भवन सेक्टर 23 में पिछले तीन वर्षों की चाइल्ड फ्रेंडली सिटी इनिशिएटिव चंडीगढ़ की यात्रा प्रस्तुत की गई।इस आयोजन की अनूठी विशेषता यह थी कि इसे चंडीगढ़ के विभिन्न वार्डों के बाल सांसदों ने चाइल्ड फ्रेंडली सिटी इनिशिएटिव टीम के सहयोग से आयोजित किया था।कार्यक्रम की शुरुआत डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी, सेक्टर 24 / बी चंडीगढ़ के निदेशक रीजी टॉम की वेलकम स्पीच के साथ हुई।  दीप प्रज्ज्वलन बच्चों सहित विभिन्न स्टेकहोल्डर्स द्वारा किया गया। तीन साल की यात्रा की प्रस्तुति बाल सांसद के नेताओं द्वारा की गई थी।  इस अवसर पर  डॉक्टर जी दीवान, पूर्व निदेशक स्वास्थ्य सेवा, यूटी चंडीगढ़, मनोज परिदा, आईएएस सलाहकार यूटी चंडीगढ़ की पत्नी लिप्पी परिदा, महावीर सिंह, सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, डॉक्टर  सतविन्दर कौर, चेयरपर्सन चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, रविन्दर बिल्ला प्रेसिडेंट चंडीगढ़ व्यापार मंडल, अनिल वोहरा, पूर्व प्रेसीडेंट चंडीगढ़ व्यापार मंडल, मनजीत कौर, सेक्रेटरी रोटरी क्लब चंडीगढ़, शिल्पा दास सेक्रेटरी सी यू ऍफ़ गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

वहीँ इस अवसर पर एक मोबाइल मेडिकल वैन का भी उद्घाटन डॉक्टर जी दीवान द्वारा किया गया और चाइल्ड फ्रेंडली सिटी इनिशिएटिव चंडीगढ़ के दूसरे चरण का शुभारंभ लिपी परिदा द्वारा किया गया।

  सिविल सोसाइटी के सदस्य, रविंदर सिंह बिल्ला, नेहा वालिया और मनजीत कौर ने चाइल्ड फ्रेंडली शहर इनिशिएटिव चंडीगढ़ के लिए उनके योगदान की बात की।  इवेंट के दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों को स्टेकहोल्डर्स का साक्षात्कार करते भी देखा गया, जोकि अपने आप में एक अनूठा दृशय रहा।  यह एक विचारोत्तेजक और सार्थक कार्यक्रम रहा, जिसने सभी स्टेकहोल्डर्स के बीच चाइल्ड फ्रेंडली चंडीगढ़ की दिशा में काम करने के लिए और अधिक उत्साहित किया।

 

No comments: