Monday, 22 February 2021

ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह पर पेडा ने युवाओं के लिये आयोजित किया लैक्चर

Tricitynews Reporter

Chandigarh Feb. 22, 2021:- पंजाब सरकार की ईकाई पंजाब ऐनर्जी डिवलपमेंट ऐजेंसी (पेडा) ने भारत सरकार की ऊर्जा मंत्रालय की ईकाई ब्यूरो आफ ऐनर्जी ऐफिश्यिेंसी (बीईई) सहयोग से सोमवार को वैबिनार के माध्यम से स्थानीय चंडीगढ़ ग्रुप आफ कोलेजिस में एक दिवसीय लैक्चर सीरिज का आयोजित किया गया। यह प्रदेशव्यापी अभियान प्रदेश के लगभग सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है जिसको आयोजित करने का उद्देश्य प्रोफेशनल्स के साथ साथ युवाओं में भी ऊर्जा सरंक्षण के प्रति सजगता लाना है। इस अवसर पर पेडा के प्रोजेक्ट इंजीनियर मनी खन्ना गेस्ट आफ आनर के रुप में शामिल हुये।

इस अवसर पर आये मुख्यातिथि कालेज के निदेशक डा रजनीश तलवाऱ ने आयोजकों की ऐसी पहल की प्रशंसा करते हुये कहा कि आज के यह प्रयास भविष्य में भावी पीढ़ीयों के लिये वरदान साबित होंगें। उन्होंनें ईमारतों में ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुये कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को ऊर्जा संरक्षण के लिये जिम्मेवारी निभानी होगी, तभी सरकार की योजनायें भी प्रभावी होंगीं।

वर्कशाप के दौरान ट्रेनर्स-अक्षत सक्सेना और एचके सिंह द्वारा ईमारतों पर ऐनर्जी कनजरवेशन की व्याव्स्था, बीईई स्टार लैबलिंग प्रोग्राम, इलेक्ट्रिक व्हिकल्स की उपयोगिता, अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल सहित अन्य संबंधित विषयों को ट्रेनिंग मोडयूल्म के माध्यम से प्रसारित किया गया।

 

No comments: