By
Tricitynews
Chandigarh March 11,
2021:- लक्ष्य ज्योतिष संस्थान चंडीगढ़ की ओर से आज महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में सैकटर 29 में शिव भक्तों के लिए आठवें भण्डारे का आयोजन किया गया। संस्थान के चेयरमैन ज्योतिषचार्य रोहित कुमार, प्रेजिडेंट वीना शर्मा और वाईस प्रेजिडेंट पीयूष कुमार की देखरेख में इस भण्डारे का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर शिवाय अरोड़ा (लुधीआना) ने भण्डारे का शुभारंभ किया देशराज शर्मा,अंकिता शर्मा और गुरमिंदर बावा सहित राहूल पराशर, अन्य लक्ष्य ज्योतिष संसथान के ज्योतिष विधार्थियों ने भण्डारे की सेवा में योगदान दिया।
ज्योतिषचार्य रोहित कुमार ने बताया कि संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में पिछले 07 वर्षों से भण्डारे का आयोजन करते आ रहे है। आज भी सुबह भगवान शिव भोले की पूजा अर्चना और अभिषेक उपरांत बाबा के भक्तों के लिए भण्डारा, प्रसाद वितरित किया गया। जिसमें कैलाश मानसरोवर से लाया जल उपयोग किया गया, भण्डारे में, फिंगर चिप्स, लच्छा चिप्स, दही आलू, फैंसी लच्छा चिप्स, फली दाना, फलाहार साबुतदाना, साबू दाना खीर, साबूदाना केसर खीर, आलू हलवा, आलू शाही टुकड़ा, आलू ज़ीरा फ्राई, फ्रूट चटनी, दही पुदीना चटनी, आलू टमाटर चटनी, भांग के पकोड़े, फ्रूट क्रीम, फ्रूट चाट, भांग दूध, अदरक टमाटर चटनी, साबूदाना आलू टिक्की, स्वांग चावल खीर,साबूदाना खिचडी और चाय काफी इत्यादि व्यंजन विशेष रहे।
No comments:
Post a Comment