By Tricitynews Reporter
Chandigarh August 16, 2021:- भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर क्राइस्ट द किंग चर्च नया गाँव
मे परंपरा के अनुसार लौरंस मलिक ने तिरंगा फहराया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और देश
की शांति व एकता के लिए प्रार्थना की गई।
उन्होंने कहा
कि यह दिन हर एक भारतीय के लिए बहुत ही अहम दिन है। यह दिन भारत को अंग्रेजों की गुलामी
से आजाद करवाने के लिए देशभक्त लोगों की शहादत को याद करने का दिन है। हमारे देश को
आजाद करवाने के लिए हर एक धर्म, जाति और वर्ग के लोगों ने योगदान दिया है। देश की आज़ादी
के लिए उनकी शहादत के बहुमूल्य योगदान को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा
कि हम देश मे एकता और अखंडता बनाए रखें। इस अवसर पर सैम्यूअल गिल,पादरी जेकब भट्टी,
राजेश, विजय कुमार, साहिल भट्टी, जॉन इत्यादि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment