Wednesday 6 October 2021

श्राद्ध पितृ पक्ष अमावस्या अवसर पर लगाया खीर-पूड़ी का लंगर: वैक्सीनैशन कैम्प भी चला लोगों का किया गया टीकाकरण

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Oct.06, 2021:- गैर लाभकारी समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर द्वारा बुधवार को श्राद्ध पितृ पक्ष अमावस्या के उपलक्ष्य में खीर-पूड़ी का लंगर लगाया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर कोविड-19 से बचाव हेतु सेक्टर 16 जी एम एस एच के सहयोग से वैक्सीनैशन कैम्प का भी आयोजन किया गया था।  इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद आशा जसवाल भी उपस्थित थे। लंगर का संचालन संस्था की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली के नेतृत्व में उनकी टीम के सदस्यों शशि बाला, डेज़ी महाजन, दिव्या सिंगला, आरती बुद्धिराजा, विमला गुप्ता, नीतेश महाजन, कुसुम सहित इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट इंदिरा सेन घोष, डॉक्टर नीरजा, प्रेरणा सिंह और सोनिया वाधवा के सहयोग से आयोजित किया गया था। एक तरफ यहां राहगीरों ने खीर-पूरी लंगर को श्रद्धाभाव से ग्रहण किया, वहीं राहगीरों में से ही कुछेक ने वैक्सीनैशन कैम्प का फायदा उठाते हुए टीकाकरण भी करवाया।

द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने कहा कि श्राद्ध पितृ पक्ष अमावस्या के उपलक्ष्य में आज लंगर का आयोजन किया गया है। इस मौके किसी कारणवश पहले वैक्सीनैशन न करवा सकने वाले लोगों की सहायतार्थ वैक्सीनैशन कैम्प भी लगाया गया था। सुमिता कोहली ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार आश्विन माह कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को सर्व पितृ श्राद्ध तिथि कहा जाता है। इस दिन भूले-बिसरे पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है। कहते हैं कि इस दिन अगर पूरे मन से और विधि-विधान से पितरों की आत्मा की शांति श्राद्ध किया जाए तो न केवल पितरों की आत्मा शांत होती है, बल्कि उनके आशीर्वाद से घर-परिवार में भी सुख-शांति बनी रहती है। परिवार के सदस्यों की सेहत अच्छी रहती है और जीवन में चल रही परेशानियों से भी राहत मिलती है।

 

No comments: