By Tricitynews Reporter
Chandigarh, Nov.02, 2021:- दिवाली पर्व के शुभ अवसर पर चंडीगढ़ की समाजसेविका इंदु आनंद ने गरीब
परिवारों में खुशियाँ बांटते हुए उन्हें दीए-बाती और रंगोली के पैकेट्स सहित फ्री मास्क्स
बांटे। इस दौरान लगभग एक सौ के करीब पैकेट्स वितरित किये गए।इस अवसर पर विवेक आनंद,
रेनू खरबंदा, बिंदु शर्मा, सुनीता और कंचन भी उपस्थित थे।
इंदु आनंद ने बताया कि इन लोगों में दीए-बाती और रंगोली के पैकेट्स
सहित फ्री मास्क्स बांटने का मुख्य उद्देशय इन लोगों में भी खुशियां बांटना है।पिछले
लगभग डेढ़ साल से कोरोना संकटकाल के चलते रोजगार का संकट और मौजूदा समय में महंगाई के
चलते इन लोगों के लिए दीए बाती जुटा पाना मुश्किल सा है।ऐसे में इन लोगों के घरों में
रौशनी हो कुछ इस उद्देशय से इन्हे यह पैकेट्स वितरित किये गए है।
उन्होंने कहा कि दीपावली दीपों का त्योहार है। त्योहार तभी अच्छा लगता
है जब हमलोग एक-दूसरे के हमदर्द बनेंगे और उनके बीच खुशियां बांटेंगे। गरीब-असहाय लोगों
की सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाता। उनकी दुआ व आशीर्वाद से कहीं न कही से उभरकर सामने आ
जाता है। दीये व् अन्य सामान पाकर सभी छोड़ खुश दिखे। उनके चेहरे पर अजब सी मुस्कान
देखने को मिली। इसके साथ ही समाजसेवी इंदु आनंद ने दीपावली की शुभकामना के साथ उनके
उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment