By Tricitynews Reporter
Chandigarh, Dec.20, 2021:- शहर में तापमान गिरने के वाबजूद चुनावी माहौल में गर्माहट बढ़ती जा रही है। हर वार्ड में प्रत्याशी अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए ठंड की परवाह किये बिना डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। ऐसे ही वार्ड नंबर 11 से भारतीय जनता पार्टी के युवा उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने सोमवार को वार्ड के अधीन आते लगभग सभी एरिया में फिर से मतदाताओं तक अपनी बात को पहुंचाने व अपने पक्ष में मतदान करने की अपील का अभियान तेज किया। अनूप गुप्ता ने सेक्टर 18 के लायंस क्लब में सीनियर सिटीजन के लिए आयोजित क्रिसमिस बैश में भी हिस्सा लेकर सीनियर सिटीजन का आशीर्वाद लिया अनूप गुप्ता को वार्ड की सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा की तो वहीं प्रत्याशी अनूप गुप्ता ने सीनियर सिटीटजन को आश्वासन दिया कि वह वार्ड से जीत प्राप्त करने के बाद हर माह सभी सीनियर सिटीजन का सामुदायिक सेंटरों में मेडिकल चैकअप निशुल्क करवाएंगे। किसी को यहां वहां जाने की जरूरत नहीं होगी। वार्ड के बुजुर्गों की सेवा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
वहीं अनूप गुप्ता को सैक्टर 19 डी की मार्किट एसोसिएशन की ओर से अपना पूरा समर्थन दिया। अनूप ने मार्किट एसोसिएशन के दुकानदारों को विश्वास दिलाया गया कि वह उनकी लंबित मांगों को पूरा करने के लिए उनके साथ चलकर पूरा करेंगे।
वहीं दोपहर वाद अनूप गुप्ता ने सैक्टर 21 की मार्किट में तीसरे दौर में दुकान दुकान में जाकर दुकानदारों से मिले और उनका समर्थन प्राप्त किया। कुल मिलाकर वार्ड नं. 11 में भाजपा के उम्मीदवार अनूप गुप्ता को वार्ड वासियों को पूरा समर्थन मिल रहा है और लोग अब युवा उम्मीदवारों को आगे लाना चाहते हैं।
अनूप ने कहा कि अपने वार्ड में जो समर्थन उन्हें मिल रहा है वह इसका श्रेय अपनी पूरी टीम को देते हैं। इसमें मेरे परिवार के साथ मां का ज्यादा योगदान है जो सीनियर सिटीजन होने के बाद भी मेरी जीत के लिए दिन रात एक किये हुए हैं।
इस मौके उनके साथ उनकी माता नीलम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुमिता कोहली सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment