Monday, 27 December 2021

जसबीर सिंह बंटी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार सचिन लोहटिया को दी पटखनी: वार्ड में निकाली विजय रैली

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.27, 2021:- नगर निगम चुनावों की आज हुई मतगणना में वार्ड नंबर 24 से कांग्रेस के उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी ने जीत का परचम लहराते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सचिन लोहटिया को 958 वोटों शिकस्त दी।विजयी उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी ने जीत की खुशी मनाते हुए अपने वार्ड के इलाके में खुशी मनाते हुए विजयी रैली निकाली। इस दौरान जसबीर सिंह बंटी और कांग्रेस के समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था। जसबीर सिंह बंटी ने अपने मे विश्वास जताने के लिए वार्डवासियों का इन नगर निगम चुनाव में जिताने को लेकर धन्यवाद भी किया।

 

No comments: