By Tricitynews Reporter
Chandigarh
05th October:- हरियाणा के पापूलर व सफेदा उत्पादक किसानों ने किसान संर्घष समिति के नेतृत्व में हरियाणा के मुख्य वन संरक्षक के कार्यालय के सम्मुख पापूलर व सफेदा की होली का दहन किया। हरियाणा के पापूलर व सफेदा उत्पादक किसान आज सैक्टर 5 में कार्यालय से कुछ दूरी पर इक्कठे हुए। वहां पर 2 घंटे से अध्कि किसानों ने बैठक कि और बैठक मंच का संचालन संर्घष समिति के सदस्य सतपाल कौसिक ने किया और वहां पर संघर्ष समिति के सदस्य चन्द्रभान, अर्जून सिंह गुर्जर, ज्ञान चन्द शर्मा रादौर, ओम प्रकास गुर्जर देवीनगर, जरनैल सिंह पंजेटा, भूपेन्द्र राणा, खीला राम नरवाल, रामपाल व नवाब सिंह, जय भगवान शर्मा आदि नेताओं ने अपने विचार रखे। और उसके उपरांत वहां पर पापुलर व सफेदा उत्पादक किसानों को आ रही सम्सयाओं बारे सर्वसम्मति से कईं प्रस्ताव पास किये गए। किसानों ने होली दहन के बाद प्रस्ताव की कापियां वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक को दी उससे पहले सरकार के ओर कईं उच्च अध्किारी आये लेकिन किसानों ने उन को ज्ञापन देने से मना कर दिया और आये हुए अध्किारीयों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसके उपरांत मुख्य वन संरक्षक आई तब किसानों ने बैठक में पास किये गए प्रस्तावों को उनको दिया। दिये गए प्रस्ताव में किसानों की मांग थी पापुलर व सफेदा किसान की फसल है इस पर आधरित पलाईबोर्ड बनाने, लकडी को पिल करने वाली पिलींग, आरा व चिपर आदि को लाईसेंस से मुक्त किया जाना चाहिए। किसानों ने यह ज्ञापन में यह भी मांग की पापुलर व सफेदा एक फसल है मार्किट कमेटि इस पर मार्किट फिस वसुल कर रही है और इसलिए अन्य फसलों की भांति इसका भी सर्मथन मूल्य घोषित किया जाए। किसानों ने दिये गए प्रस्ताव में यह भी कहा कि 5 अक्तुबर 2015 के बाद जब से माननीय सुप्रिम कोर्ट का आदेश आया है तब से राज्य सरकारों को लकडी से संबध्ति उधेगों को लाईसेंस देने का अध्किार राज्य स्तरीय कमेटी को है और कमेटी के मुखिया मुख्य वन संरक्षक हैं किसानों ने पापुलर सफेदा के गिरते भावों पर भारी चिंता व्यकत करते हुए कहा कि 1200 प्रति किवंटल बिकने वाला पापुलर आज 200 रु से भी कम में बिक रहा है। उन्होने प्रस्ताव में सरकार से मांग की कि शिध्र अति शिध्र प्रदेश में नये पापुलर सफेदा पर आधरित उधेगों को लगवाने के लिए नये लाईसेंस जारी करने चाहिए। ताकि लकडी की मांग बढे और मांग बढने से भाव बढे।
मुख्य वन संरक्षक हरियाणा ने ज्ञापन लेने के उपरांत किसान संर्घष समिति को आश्वाश्न दिया कि आप की मांगे जायज है और शिध्र अति शिध्र नये लाईसेंस जारी किये जाऐंगे ताकि किसान को लाभकारी मुल्य मिल सके। किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने आश्वाश्न के उपरांत मुख्य वन संरक्षक से कहा कि यदि पापुलर की रुपाई से पहले नये प्लाईबोर्ड उधेगों को लगाने की अनुमति नही दी तो संघर्ष समिति प्रदेश में गांवो गांवो जाकर पापुलर व सफेदा की होली जलाएगी व इस बात का अभियान चलाएगी कि हरियाणा में पापुलर व सफेदा की खेती अपने खेतों में न करें।
No comments:
Post a Comment