By 121 News
Chandigarh
28th November:- हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स का पांच दिवसीय कोमल पद शिविर आज महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल दरिया चंडीगढ़ में संपन्न हो गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के राष्ट्रीय सचिव रविन्द्र तलवाड़ ने की। सभी स्काउट्स तथा गाइड्स को ट्रेनिंग लेने लिए प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस कैंप में बेस्ट स्काउट्स में मनोहर, हरप्रीत बावा और शिवम् को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया। जबकि गाइड्स बेस्ट गाइड्स में आँचल, सरगम, और जयंती को क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार मिला। जसप्रीत और ध्रुवश को स्काउट मित्र से सम्मानित किया गया। शिविर में कैंप इंचार्ज कल्याण शर्मा और पुष्पराज ने सभी
प्रतिभागियों को स्काउटिंग का प्रशिक्षण दिया।
प्रतिभागियों को स्काउटिंग का प्रशिक्षण दिया।
चंडीगढ़ के राज्य डॉ. सचिव विनोद कुमार ने बताया कि इस शिविर में चंडीगढ़, के भिन्न - भिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। उन्होंने आगामी शिविरों के कार्यक्रमों भी जानकारी दी।